सोशल मीडिया: 'सलमान पैदा हुए तो डॉक्टर ने कहा- निर्दोष हुआ है'

सलमान खान

इमेज स्रोत, Getty Images

काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान शुक्रवार को जोधपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश हुए.

उन्होंने अपनी गवाही में ख़ुद को बेकसूर बताया और कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है.

लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को सलमान के तर्क कुछ हज़म नहीं हुए.

लोगों ने जमकर सवाल उठाए कि आख़िर काले हिरण की मौत फिर हुई कैसे? इस पर सलमान पर जमकर चुटकी ली गई.

कुछ ने कहा कि सलमान की अगली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म का टाइटल होगा- 'नो वन किल्ड ब्लैक बग'.

ट्विटर पर सौरभ ने लिखा, ''काले हिरण की मौत कुदरती तरीकों से हुई थी और सड़क पर सो रहे लोगों की मौत इसलिए हुई, क्योंकि उन्हें पहले ही अंदाज़ा हो गया था कि वो कोई ऐसा कुतर्क देंगे.''

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

‏@imridul2k हैंडल चलाने वाले मृदुल ने लिखा, "काला हिरण और सलमान खान ज़रूर जल्लीकट्टू खेल रहे होंगे. और खेल में सलमान सांड की जगह होंगे और काला हिरण उनका पीछा कर रहा होगा. अब ठीक है?"

सलमान खान

इमेज स्रोत, Twitter

@mvimal28 हैंडल से विमल ने लिखा, "काला हिरण ज़रूर भगदड़ में मारा गया होगा. क्योंकि स्टार सलमान खान वहां पहुंच गए थे."

@HerryGulabani हैंडल से लिखा गया, "समझ नहीं आ रहा कि क्या अधिक नेचुरल है. भाई की एक्टिंग या फिर काले हिरण के मरने की वजह."

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, सलमान खान के बयान पर ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन

@rajjatkarekar हैंडल से रजत ने लिखा, "जब सलमान पैदा हुए होंगे, तो डॉक्टर ने कहा होगा- 'बधाई हो, निर्दोष पैदा हुआ है.'"

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)