You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल : '91 साल के तिवारी नए युवा ह्रदय सम्राट'
कांग्रेस के सीनियर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उन्हें, उनके बेटे रोहित शेखर और पत्नी उज्जवला तिवारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
91 साल के हो चुके एनडी तिवारी तीन बार मुख्यमंत्री (यूपी व उत्तराखंड) रहे और क़रीब 50 साल तक उन्होंने कांग्रेस का साथ दिया.
अब एनडी तिवारी ने भाजपा जॉइन की है, जिसकी ख़बर आते ही लोगों ने भाजपा के उन्हें पार्टी में शामिल करने के फ़ैसले की जमकर चुटकी ली.
कई लोग इसे भाजपा की 'निराशा का संकेत' बता रहे हैं, तो कई ने इसे लाल कृष्ण आडवाणी के लिए चिंता का विषय बताया.
@rameshsrivats नाम का ट्विटर हैंडल चलाने वाले रमेश श्रीवत्स लिखते हैं, "एनडी तिवारी ने बीजेपी जॉइन कर ली है. अब बेचारे आडवाणी जी से बीजेपी ने सबसे वरिष्ठ सदस्य का ओहदा भी ले लिया."
ट्विटर पर @MuruganSpeaking ने लिखा, "महात्मा गांधी बनने के लिए आतुर शख़्स से लेकर 'फादर ऑफ़ द नेशन' तक, भाजपा के पास अब सब कुछ है."
भाजपा के इस फ़ैसले पर चुटकी लेते हुए आर. सिद्दीक ने @rd_Siddique हैंडल से ट्वीट किया, "उधर बॉर्न कांग्रेसी सिद्धू कांग्रेस में, इधर पॉर्न कांग्रेसी एनडी तिवारी भाजपा में पहुंचे."
@Bhaskar2Jain हैंडल से भास्कर लिखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कहते थे कि विकास होगा... विकास होगा...! एनडी तिवारी उनकी पार्टी में आ गए हैं, अब विकास होकर रहेगा.
जब चर्चा 'विकास' को लेकर है, तो विकास सिंह ने इसपर कुछ लिखा. @VikasGoar82 हैंडल से विकास लिखते हैं, "बधाई हो भक्तों, बीजेपी को नए पापा हुए हैं."
उन्होंने लिखा कि सुनने में आया है कि अमित शाह ने जैसे ही एनडी तिवारी को देखा, वो पिताजी कह के उनसे लिपट गए.
@ChampDev_ हैंडल ने वर्तमान में चीजों को नई परिभाषा देने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, "सिद्धू अब एंटी नेशनल हैं. एनडी तिवारी संत हैं. पेट्रोल की कीमतें बढ़ना वित्तीय समझदारी है और सलमान खान अब निर्दोष हैं."
@DeshkaAgent नाम से हैंडल चलाने वाले लिखते हैं, "91 साल के एनडी तिवारी भक्तों के नए 'युवा ह्रदय सम्राट' हैं."
@sadhavi हैंडल से लिखा गया, "एनडी तिवारी मार्गदर्शक मंडल में रखने के लिए भी इतने वरिष्ठ हो चुके हैं कि वो चाहें तो मार्गदर्शक मंडल में शामिल लोगों का मार्गदर्शन कर सकते हैं."
और आख़िर में. डॉक्टर आनंद राय का ट्वीट. उन्होंने लिखा, "वो अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर, डीएनए टेस्ट होते गए और कारवां बढ़ता गया."
प्रमोद शुक्ला ने फ़ेसबुक पर लिखा है, ''बड़ी देर कर दी मेहरबां आते आते. एन डी तिवारी के 'आंगन मे जब शहनाई बजी' तो बेटे की बलैंया लेते समय बहुत लोगों के मुंह से यही शेर निकला था. उन्हीं तिवारी जी के बारे मे पार्टी छोड़ चुके भाजपाई कह रहे हैं भाजपा ने "पापा" को गोद लिया है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)