You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बांग्लादेश के इस 'हीरो' पर क्यों हो रही है भारत में चर्चा?
एक्टर अशर्फुल अलोम सईद बांग्लादेश में 'हीरो अलोम' के नाम से मशहूर हैं.
बांग्लादेश का ये सोशल मीडिया और यू-ट्यूब स्टार बीते कुछ दिनों से भारत में भी चर्चा में है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में 'हीरो' की जो पर्सनालिटी होती है. अगर उस खांचे के लिहाज़ से देखें तो अलोम साधारण कद काठी, पतले शरीर और सांवले रंग के हैं.
भारत में चर्चा में आने की वजह भी उनका शरीर और रंग ही है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग हीरो अलोम का मज़ाक बना रहे हैं.
बता दें कि हीरो अलोम कई म्यूज़िक वीडियो बना चुके हैं. इन वीडियो में वो खुद हीरो का रोल करते हैं. साथ में गोरे रंग की मॉडल्स भी होती हैं. सोशल मीडिया पर इन्ही वीडियो से ली तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
अलोम के यूट्यूब चैनल के व्यू लाखों में हैं. अलोम का लोकल केबल नेटवर्क का बिजनेस भी है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अलोम की काबिलियत की तारीफ़ भी कर रहे हैं.
अमृत सिंह ने फेसबुक पर लिखा, ''आठवीं फेल अलोम चनाचूर बेचते थे. केबल टीवी की दुकान खरीदने वाले अलोम अब तक 500 वीडियो कर चुके हैं. हम जिसे खूबसूरती कहते हैं, वो उसमें नहीं है. लेकिन उसमें जज़्बा है. वो असल मायने में हीरो है.''
अलोम का बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम से स्टेडियम के बाहर मिलना भी चर्चा में रहा था.
कई क्रिकेटर तब अलोम के साथ सेल्फी लेते नज़र आए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)