You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल मीडिया पर लगा शोक संदेशों का तांता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयराम जयललिता के निधन की ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की भरमार है.
भारत के ट्विटर ट्रेंड पर #RIPAmma सबसे टॉप पर चल रही है. टॉप दस ट्रेंड में आठ ट्रेंड जयललिता, तमिलनाडु और एआईडीएमके से संबंधित हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, "जयललिता का निधन काफी दुखद है. उनके जाने से भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है."
मोदी ने एक के बाद एक करके पांच ट्वीट किए हैं. उन्होंने जयललिता के साथ अपनी मुलाकातों को याद किया है, "मुझे अनगिनत बार जयललिता जी से मिलने का अवसर मिला, उन यादों को हमेशा संजो कर रखूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले."
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया है, "उनके निधन से देश ने एक आयकन खो दिया है जिन्हें लाखों लोगों प्यार और सम्मान मिला हुआ था."
भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जयललिता के निधन पर दुख जताया है.
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "हमने एक महान नेता खो दिया है. महिलाएं, किसान, मछुआरे और हाशिए के लोग उनकी आंखों से सपना देखा करते थे. हम उन्हें मिस करेंगे, लाखों की अम्मा थीं,"
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, "जयललिता काफी लोकप्रिय नेता थीं. आम आदमी की नेता. उनकी आत्मा को शांति मिले."
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, "जयललिता जी के निधन का काफ़ी दुख है. वो मज़बूत महिला थीं."
हाल के दिनों में अपने ट्वीट को लेकर ख़ासे चर्चित पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, "तमिलनाडु में शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. भगवान अम्मा के नज़दीकी लोगों को मज़बूती मिले."
तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और तमिल फ़िल्मों की निर्देशिका सौंदर्या रजनीकांत ने ट्वीट किया है, "पूरी तरह बिखर गए हैं. आरआईपी अम्मा. नो वर्ड्स."
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया है, "आयरन लेडी का निधन. एक शानदार युग का अंत. मज़बूत महिला और लाखों लोगों की अम्मा थीं जयललिता."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)