You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मांजरेकर के 'कॉमन सेंस' पर सानिया का सवाल
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा अपनी साफ़गोई के लिए मशहूर हैं, तो वहीं पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी अपनी दिल की बात सीधे-सीधे शब्दों में कहने के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन आजकल ट्विटर पर इन दोनों के बीच नरम-गरम नोंक-झोंक छिड़ी हुई है.
दरअसल सानिया मिर्ज़ा ने ये ट्वीट किया था कि उन्होंने नंबर वन खिलाड़ी के रूप में 80 सप्ताह पूरे कर लिए हैं. सानिया ने लिखा कि उनका सफ़र अच्छा रहा और इससे आगे भी उन्हें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.
लेकिन सानिया के इस ट्वीट पर मांजरेकर के ट्वीट ने मामला थोड़ा गरमा दिया.
मांजरेकर ने इसके जवाब में ट्वीट करके कहा कि आपका मतलब ये है कि डबल्स में नंबर वन. फिर उन्होंने सानिया को मुबारकबाद भी दी.
लेकिन शायद मांजरेकर की बात सानिया को नागवार गुज़री और उन्होंने इसके जवाब में लिखा- चूंकि मैं सिंगल्स नहीं खेलती. क्या ये स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कॉमन सेंस की बात कहकर मामले को नया मोड़ दे दिया.
हालाँकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मांजरेकर का शुक्रिया भी कहा.
लेकिन मांजरेकर भी कहाँ रुकने वाले थे, उन्होंने सानिया के कॉमन सेंस वाले ट्वीट पर लिखा- मेरे जैसे लोग, जिनके पास कॉमन सेंस कम है, उनके लिए आप एक अहम विवरण भूल गई.
जिसके बाद सानिया ने डब्लूटीए की वेबसाइट से रैंकिंग के विवरण वाला लिंक संजय मांजरेकर के लिए ट्वीट किया.
इस पूरे मामले पर लोगों की राय भी बँटी हुई नज़र आ आई.
जहाँ एक तरह लोग सानिया के जवाब को अनुचित मान रहे हैं, तो कई लोग संजय मांजरेकर के सवाल पर सानिया के जवाब को करारा कह रहे हैं.
ट्विटर हैंडल @rathodk13044513 से कल्पेश राठौड़ ने लिखा है- सानिया मिर्ज़ा, मैं मांजरेकर से सहमत हूँ. आप डबल्स में नंबर वन हैं और वो भी मार्टिना हिंगिस की ज़्यादा कोशिश से. सिंगल्स में नंबर वन आपके सपनों से भी दूर है.
वहीं सचिन खुराना ने ट्विटर हैंडल @Sachinkhurana06 से लिखा है- सानिया मिर्ज़ा, आपको मुबारक. आपने भारत को गौरवान्वित किया है. संजय मांजरेकर आपने अपने घर में भी सर्वश्रेष्ठ नहीं है. आपके डैड आपसे बेहतर थे. रोता ही रहियो.