You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'सबसे कम उम्र' की कमर्शियल पायलट
दुनिया भर में 100 से ज़्यादा जगह विमान उड़ाकर ले जाने वाली ब्रिटेन की केट मैकविलियम्स जब यात्रियों को अपनी उम्र बताती हैं, तो उन्हें सुखद आश्चर्य होता है.
ब्रिटेन में सस्ती एयरलाइन मानी जाने वाली ईजीजेट की कैप्टन केट मैकविलियम्स सिर्फ़ 26 साल की हैं.
ईजीजेट का दावा है कि वे दुनिया की सबसे कम उम्र की कमर्शियल एयरलाइन कैप्टन हैं.
पिछले साल कंपनी ने ये घोषणा की थी कि वो महिला पायलटों की संख्या बढ़ा रही है.
केट ने एयर कैडेट्स के रूप में विमान उड़ाना उस समय शुरू किया, जब वो 13 साल की थी.
उन्होंने समाचार एजेंसी प्रेस एसोसिएशन से बातचीत में ये स्वीकार किया कि उन्होंने कभी भी कमर्शियल पायलट बनने का नहीं सोचा था.
लेकिन साउथैम्पटन में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने मई 2011 में ईजीजेट में फ़र्स्ट ऑफ़िसर (को-पायलट) की नौकरी शुरू की.
हाल ही में उन्हें कैप्टन की रैंक मिली है. उन्होंने बताया, "मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखता. मैंने वही ट्रेनिंग की है और कोर्स पास किया है, जो अन्य कैप्टन करते हैं. मैंने अपनी कम उम्र के बजाय अपने आप को साबित किया है. ये अलग बात है कि मुझसे हर बार मेरी उम्र पूछी जाती है. जब मैं को-पायलट थी, तो मुझसे ये नहीं पूछा जाता था. कभी-कभी चालक दल के सदस्यों के अलावा यात्री भी मेरी उम्र पूछ लेते हैं."
केट मैकविलियम्स का कहना है कि जब वे अपनी उम्र बताती हैं, तो लोगों को सुखद आश्चर्य होता है और लोग उनकी उपलब्धियों से प्रभावित भी होते हैं.
केट ने गैटविक एयरपोर्ट से एयरबस ए-319 और ए32 विमानों को उड़ाया है और विमान उड़ाकर आइसलैंड, इसराइल और मोरक्को समेत कई देश जा चुकी हैं.
दुनिया भर में सिर्फ़ 5 प्रतिशत महिलाएँ ही कमर्शियल पायलट हैं.