BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 दिसंबर, 2006 को 07:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर्कटिक की बर्फ़ पर मंडराता ख़तरा
आर्कटिक ग्लेशियर
आर्कटिक के ग्लेशियर में ख़तरनाक बदलाव देखे गए हैं और वे तेज़ी से पिघल रहे हैं
अमरीका और कनाडा के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आर्कटिक महासागर में अगले कुछ दशकों में ऐसे क्षेत्र गायब हो सकते हैं, जिनमें साल भर बर्फ़ जमीं रहती है.

अमरीकी जियोफ़िज़िकल यूनियन की सेन फ़्रांसिस्को में हुई बैठक में प्रस्तुत ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक आर्कटिक में गर्मियों में पिघली बर्फ़ की पूरी भरपाई नहीं हो पा रही है.

आँकडों से स्पष्ट होता है कि साल भर जमीं बर्फ़ का नज़ारा 2040 में ओझल हो सकता है.

पिछले माह महासागर के जितने हिस्से में बर्फ़ जमीं हुई थी, वह इसके ऐतिहासिक औसत से 20 लाख वर्ग किलोमीटर कम है.

जाने माने बर्फ़ विशेषज्ञ मार्क सेरेज़ ने कहा, "ये अलास्का जितना बड़ा इलाका है."

 जैसे-जैसे बर्फ़ घटती है और सागर आर्कटिक क्षेत्र में और गर्मी पहुँचाता है, पानी और ऊष्मा ग्रहण करता है, वैसे-वैसे बर्फ़ बिघलने की दर बढ़ेगी. हमें नहीं लगता कि ऐसी स्थिति लाखों साल में कभी रही है और आर्कटिक क्षेत्र के जल-वायु में नाटकीय बदलाव आ रहा है
शोधकर्ता

अध्ययन से जुड़े अमरीका के वायुमंडलीय शोध के राष्ट्रीय केन्द्र (एसीएआर), वाशिंगटन विश्वविद्यालय और मैकगिल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ये अनुमान लगाया है.

इस अध्ययन से जुड़ी डॉक्टर मैरिका हॉलैंड का कहना था, "जैसे-जैसे बर्फ़ घटती है और सागर आर्कटिक क्षेत्र में और गर्मी पहुँचाता है और पानी और धूप ग्रहण करता है, गर्मी बढ़ने की दर और बर्फ़ बिघलने की दर बढ़ेगी. हमें नहीं लगता कि ऐसी स्थिति लाखों साल में कभी रही है और आर्कटिक क्षेत्र के जल-वायु में नाटकीय बदलाव आ रहा है."

इस तरह वैज्ञानिकों के अनुसार आर्कटिक में खुले पानी का क्षेत्र सूर्य की ज़्यादा ऊष्मा शोषित कर रहा है और ग्लेशियरों के पिघलने की प्रक्रिया में और ते़ज़ी आने की संभावना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आर्कटिक ग्लेशियर का पिघलाव
14 सितंबर, 2006 | विज्ञान
संकट में ध्रुवीय भालू
09 जनवरी, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>