|
भारतीय दल अंतरिक्ष में भेजने का प्रस्ताव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के वरिष्ठ विज्ञानिकों की एक उच्च स्तरीय बैठक में भारतीयों के एक दल को वर्ष 2014 तक अंतरिक्ष में भेजने की योजना को हरी झंडी दिखा दी है. अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की अनुमति और आर्थिक मदद के लिए भेजा जाएगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के चेयरमैन माधवन नायर के प्रवक्ता का कहना था, "इस कार्यक्रम पर लगभग 90 अरब रुपए का ख़र्च आएगा." वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि इसे सफलता मिलती है तो अगला कदम भारतीय दल को चाँद पर भेजना होगा जो वर्ष 2020 तक संभव हो सकता है. ये बैठक बंगलौर में हुई जहाँ इसरो स्थित है. लगभग 80 वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बैठक में भाग लिया. इसरो की योजना है कि एक मानव रहित अंतरिक्ष यान - चंद्रयान को वर्ष 2008 तक अंतरिक्ष में भेजा जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें शिक्षा उपग्रह का सफल प्रक्षेपण20 सितंबर, 2004 | विज्ञान भारत की अंतरिक्ष कामयाबियाँ16 मई, 2003 | विज्ञान इनसैट का प्रक्षेपण गुरुवार को09 अप्रैल, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||