|
अजगर ने निगला बिजली का तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में एक घरेलू अजगर ने बिजली वाला कंबल और उससे लिपटे सारे तार निगल लिए जिसके बाद उसकी जान बचाने के लिए बड़ा आपरेशन करना पड़ा. हूदिनी नाम के अजगर ने अपना डिनर करते समय उसमें लिपट गए बिजली के कंबल और तारों को भी निगल लिया था. बिजली वाला कंबल दिखने में सामान्य कंबलों की तरह होता है लेकिन इसमें बिजली के तार लगे होते हैं जिससे इसे गर्म किया जा सकता है. हूदिनी के मालिक को जैसे ही यह बात पता चली उन्होंने आपात सेवा को फोन किया जिसके बाद हूदिनी का तत्काल आपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि 12 फुट लंबे अजगर के पेट में छह फुट तक कंबल और तार थे और इसे निगलने में हूदिनी को कम से कम छह घंट लगे थे. हूदिनी का आपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख डॉ कार्स्टन फोस्टवेड्ट ने बताया कि उन्हें इस सांप का आपरेशन करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाना पड़ा और एक्सरे में बिजली के तार साफ दिखाई पड़ रहे थे.
उन्होंने बताया कि जब हूदिनी अपना डिनर कर रहा था तो संभवत कंबल भी उसमें लिपट गया और हाउदीनी ने उसे भी निगल लिया. डॉक्टरों के अनुसार बिना आपरेशन के हूदिनी की जान जा सकती थी. हूदिनी के मालिक कार्ल बेज़नोस्का अपने 18 वर्षीय अजगर को बहुत पसंद करते हैं जो उनके पास पिछले 16 वर्षों से है. हूदिनी का वज़न 27 किलो है और स्थानीय लोगों में वह काफी लोकप्रिय भी है. | इससे जुड़ी ख़बरें अजगर और घड़ियाल का झगड़ा06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में दुनिया का सबसे लंबा साँप30 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||