BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 मई, 2006 को 02:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कम सोने से बढ़ता है वज़न
नींद
शोध में पाया गया कि नींद विलासिता की बात नहीं है
अच्छे स्वास्थ्य के लिए आठ घंटे की नींद की बात काफ़ी समय से कही जाती रही है.

लेकिन ताज़ा शोध से पता चला है कि अच्छी नींद न केवल आपको तरोताज़ा रखती है बल्कि इसका असर वज़न पर भी पड़ता है.

अमरीका के ओहियो की केस वेस्टर्न रिजर्व विश्वविद्यालय ने लगभग 70 हज़ार महिलाओं पर 16 साल तक परीक्षण किए.

उन्होंने पाया कि जो महिलाएँ रात में पाँच घंटे या उससे कम सोती हैं, उनका वज़न सात घंटे सोनेवाली महिलाओं की तुलना में 15 किलो तक बढ़ने की संभावना रहती है.

यह भी पाया गया कि नींद का वज़न पर दूरगामी प्रभाव होता है.

इससे पता चला कि पूरी नींद कोई विलास की चीज़ नही है बल्कि स्वस्थ जीवनशैली की एक ज़रूरत है.

शोधकर्ताओं ने पाया कि उनके निष्कर्ष का कम सोने और ज्यादा खानेवाले और कम कसरत करनेवाली महिलाओं से कोई संबंध नहीं है.

इस शोध में प्रमुख भूमिका निभानेवाले डॉक्टर संजय पटेल का कहना है, '' कम सोने से बढ़नेवाला यह औसत वज़न है. लेकिन कुछेक महिलाओं में तो यह इससे कहीं अधिक बढ़ता है.''

उनका कहना है कि वज़न में थोड़ी सी भी वृद्धि डायबिटीज़ और रक्त चाप जैसी समस्याएँ पैदा कर सकती है.

डॉक्टर पटेल का कहना है कि दरअसल कम सोने से कम कैलोरी इस्तेमाल होती हैं. उनका कहना था कि इससे साफ़ है कि जैसा जीवन हम जीते हैं, उसका वैसा ही असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है.

अमरीकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ने 2004 में ऐसा ही निष्कर्ष निकाला था.

नींदनरम बिस्तर फ़ायदेमंद
पीठ दर्द से परेशान रोगियों को ज़्यादा कड़े बिस्तर का उपयोग नहीं करना चाहिए.
स्लीपिंग चेयरनींद की नई दुकान
अमरीका में काम के बोझ से मारे बेचारों के लिए झपकी लेने का इंतज़ाम.
गाँवतलाक़, तलाक़, तलाक़
नींद में बड़बड़ाने की आदत इतनी महंगी पड़ेगी, यह नहीं पता था.
इससे जुड़ी ख़बरें
तलाक़, तलाक़, तलाक़...
29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
नींद बेचने की नई दुकान
19 अगस्त, 2004 | विज्ञान
कड़े बिस्तर से फ़ायदा नहीं
15 नवंबर, 2003 | विज्ञान
नींद या झपकी-बात बराबर
25 जून, 2003 | विज्ञान
जैसा सोए, वैसा होए
16 सितंबर, 2003 को | विज्ञान
नींद पूरी न हो तो...
28 जनवरी, 2003 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>