|
स्कीइंग से लौटे तो सुनने की क्षमता भी लौट आई.. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
15 साल पहले बहरे हो चुके ब्रिटेन के एक पूर्व सैनिक की सुनने की क्षमता अचानक उस समय लौट आई जब वो स्कीइंग के बाद केबल कार में वापस लौट रहे थे. 72 वर्षीय डेरेक ग्लोवर सात हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर अपनी बेटी के साथ छुट्टियाँ मनाने गए थे जब उन्हें एक ज़ोरदार आवाज़ सुनाई दी और उनकी सुनने की क्षमता लौट आई. ग्लोवर बताते हैं, "मैं सुबह से ही स्कीइंग कर रहा था, फिर मैने कहा अब बहुत हो गया और मैं अपनी बेटी और दामाद के साथ केबल कार में बैठकर नीचे आने लगा, अचानक मुझे सबकी आवाज़ स्पष्ट सुनाई देने लगी." करीब 50 साल पहले उनकी सुनने की शक्ति खराब होने लगी और फिर धीरे धीरे हालत बिगड़ती गई. 15 साल पहले उन्हें श्रवण यंत्र लगवाना पड़ा. ग्लोवर का कहना है कि सेना में रहते हुए शूटिंग रेंज में जाकर शूटिंग करने से ही उनके सुनने की क्षमता प्रभावित हुई. लेकिन साथ ही इस पूर्व सैनिक का कहना है कि सेना में रहते हुए ही उन्होंने स्कीइंग सीखी और स्कीइंग सीखना सौभाग्य की बात रही. इस घटना के बारे में ब्रिटेन के विशेषज्ञ डेविड रीड कहते हैं, “ऊँचाई पर होने से श्रव्य क्षमता वापस आ जाना अजीब सी बात है, स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टर लोगों से ये नहीं कहेंगे कि इस वजह से लोग पहाड़ों की सैर पर चले जाएँ!” | इससे जुड़ी ख़बरें 'एमपी3 प्लेयर से बहरेपन का ख़तरा'19 अगस्त, 2005 | विज्ञान दिमाग़ की घड़ी कैसे चलती है भला05 मई, 2004 | विज्ञान प्याज़ काटिए बिना आँसू बहाए03 अगस्त, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||