BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्कीइंग से लौटे तो सुनने की क्षमता भी लौट आई..
डेरेक
डेरेक ग्लोवर स्कीइंग करके लौट रहे थे जब उन्होंने फिर सुनाई देना लगा
15 साल पहले बहरे हो चुके ब्रिटेन के एक पूर्व सैनिक की सुनने की क्षमता अचानक उस समय लौट आई जब वो स्कीइंग के बाद केबल कार में वापस लौट रहे थे.

72 वर्षीय डेरेक ग्लोवर सात हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर अपनी बेटी के साथ छुट्टियाँ मनाने गए थे जब उन्हें एक ज़ोरदार आवाज़ सुनाई दी और उनकी सुनने की क्षमता लौट आई.

ग्लोवर बताते हैं, "मैं सुबह से ही स्कीइंग कर रहा था, फिर मैने कहा अब बहुत हो गया और मैं अपनी बेटी और दामाद के साथ केबल कार में बैठकर नीचे आने लगा, अचानक मुझे सबकी आवाज़ स्पष्ट सुनाई देने लगी."

 मैं अपनी बेटी और दामाद के साथ केबल कार में बैठकर नीचे आने लगा, अचानक मुझे सबकी आवाज़ स्पष्ट सुनाई देने लगी
डेरेक ग्लोवर, पूर्व सैनिक

करीब 50 साल पहले उनकी सुनने की शक्ति खराब होने लगी और फिर धीरे धीरे हालत बिगड़ती गई. 15 साल पहले उन्हें श्रवण यंत्र लगवाना पड़ा.

ग्लोवर का कहना है कि सेना में रहते हुए शूटिंग रेंज में जाकर शूटिंग करने से ही उनके सुनने की क्षमता प्रभावित हुई.

लेकिन साथ ही इस पूर्व सैनिक का कहना है कि सेना में रहते हुए ही उन्होंने स्कीइंग सीखी और स्कीइंग सीखना सौभाग्य की बात रही.

इस घटना के बारे में ब्रिटेन के विशेषज्ञ डेविड रीड कहते हैं, “ऊँचाई पर होने से श्रव्य क्षमता वापस आ जाना अजीब सी बात है, स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टर लोगों से ये नहीं कहेंगे कि इस वजह से लोग पहाड़ों की सैर पर चले जाएँ!”

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>