BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 दिसंबर, 2005 को 17:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मॉरीशस में डोडो की हड्डियाँ मिली
डोडो की हड्डियाँ
हड्डियाँ कम से कम 2000 साल पुरानी बताई जाती हैं
वैज्ञानिकों ने मारीशस में एक कब्र में सदियों पहले लुप्त हो चुके पक्षी डोडो की हड्डियाँ पाई हैं. अच्छी स्थिति में पाई गई ये हड्डियाँ क़रीब 20 डोडो की हैं.

इनमें डोडो की चोंच भी शामिल हैं.

मॉरीशस और नीदरलैंड्स के वैज्ञानिकों के एक दल ने मॉरीशस के दक्षिण-पूर्वी इलाक़े में एक दलदली इलाक़े में इस नमूने को खोजा है.

नीदरलैंड्स के नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम के एक बयान में कहा गया है कि इन हड्डियों के आधार पर यह जानने में मदद मिलेगी कि डोडो किस तरह के वातावरण में रहते थे.

हड्डियाँ एक स्तर की खुदाई में ही मिली हैं, और इसलिए उम्मीद की जाती है कि आगे और खुदाई करने पर शायद और हड्डियाँ मिलें.

डोडो के बारे में वैज्ञानिकों को ज़्यादा मालूम नहीं है. माना जाता है कि उड़ने में अक्षम इस पक्षी की प्रजाति सत्रहवीं सदी में ख़त्म हो गई थी जब मॉरीशस पहुँचे विदेशियों ने इनका जम कर शिकार किया.

महत्वपूर्ण खोज

इससे पहले डोडो की हड्डियों का पूरा सेट मारीशस में कभी नहीं पाया गया था. ब्रिटेन में ऑक्सफ़ोर्ड के एक संग्रहालय में रखा डोडो के हड्डियों का अंतिम पूर्ण सेट 1755 में एक अग्निकांड में नष्ट हो गया था.

अब मॉरीशस में डोडो की हड्डियाँ मिलने से वैज्ञानिकों में बहुत उत्साह है. माना जाता है कि ये हड्डियाँ कम से कम 2,000 साल पुरानी हैं.

इनके डीएनए विश्लेषण से काफ़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि डोडो शब्द पुर्तगाली भाषा के एक शब्द से बना है जिसका मतलब होता है- मूर्ख. दरअसल भारी-भरकम डोडो शिकारियों से न डरते थे और न भागते थे, इसलिए उन्हें ये नाम दिया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>