BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 जुलाई, 2005 को 16:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूअर का वीर्य अंतरिक्ष में भेजेगा चीन
 चीनी अंतरिक्ष यान
चीनी अंतरिक्ष यान इस वर्ष अक्तूबर में छोड़ा जाएगा
चीन ने सुअरों के शुक्राणुओं के अंतरिक्ष यात्रा कराने का फ़ैसला किया है ताकि समझा जा सके कि अंतरिक्ष की भारशून्यता का उन पर क्या असर होता है.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ का कहना है कि ख़ास नस्ल के सुअरों का वीर्य अक्तूबर में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि शेनज़ोऊ नाम के अंतरिक्ष यान से लगभग 40 ग्राम वीर्य अंतरिक्ष में छोड़ा जाएगा.

वीर्य के कुछ नमूने अंतरिक्ष यान के विशेष कक्ष में होंगे और कुछ अंतरिक्ष के सामान्य वातावरण में.

कुछ समय बाद जीवित बचे शुक्राणुओं को धरती पर लाकर उनका परीक्षण किया जाएगा कि अंतरिक्ष की गुरूत्व के अभाव का उन पर क्या असर हुआ है.

इस काम के लिए जिन सुअरों को चुना गया है उन्हें रॉन्गचांग कहते हैं और ये पूरे चीन में अपने माँस की गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं.

कृषि विशेषज्ञ इन शुक्राणुओं का इस्तेमाल करके धरती पर मादा सुअरों का गर्भाधान करना चाहते हैं ताकि शुक्राणु की अंतरिक्ष यात्रा के असर को पूरी तरह समझा जा सके.

चीन ने अब से दो वर्ष पूर्व अपने वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेजा था जिसके बाद वह ऐसा कर पाने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया था.

अब तक सिर्फ़ अमरीका, रूस और चीन ही ऐसे देश हैं जिन्होंने अपने वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में भेजा है.

चीन के वैज्ञानिक जल्दी ही चांद पर जाने की भी योजना बना रहे हैं.

चीन के अंतरिक्ष अभियान का अगला चरण काफ़ी महत्वाकांक्षी है, उसके अंतरिक्ष यात्री धरती के पाँच या छह चक्कर लगाकर वापस आना चाहते हैं.

सुअरों के वीर्य को अंतरिक्ष भेजकर उसके परिणामों का अध्ययन करने से क्या वैज्ञानिक लाभ हो सकते हैं इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>