| अंतरिक्ष से दिखती है चीन की दीवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई तस्वीरों से इस बात की पुष्टि होती दिखती है कि चीन की महान दीवार अंतरिक्ष से भी नंगी आँखों से देखी जा सकती है. दुनिया भर में, ख़ासकर चीन में बच्चों को पढ़ाया जाता रहा है कि धरती पर चीन की दीवार ही एक मात्र मानवनिर्मित चीज़ है जो कि अंतरिक्ष से दिखती है. लेकिन पिछले साल अंतरिक्ष में गए चीन के पहले यात्री ने यह कहकर पूरे देश में निराशा फैला दी कि उसे ऊपर से दीवार नहीं दिखी थी. एक सरकारी अख़बार ने उस निराशा को अब जाकर दूर किया है एक चीनी मूल के अमरीकी अंतरिक्ष यात्री द्वारा खींची तस्वीरें छापकर. चाइना डेली अख़बार ने लीरॉय चियाओ की तस्वीरों का प्रकाशन किया है जो कि आम फ़ोटो उपकरणों के ज़रिए ली गई हैं. चियाओ इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में हैं. क़रीब 360 किलोमीटर ऊपर से ली गई तस्वीर की एक प्रमुख चीनी विशेषज्ञ ने सही क़रार दिया है. हालाँकि चियाओ ख़ुद इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि उन्होंने सचमुच में महान दीवार की तस्वीर उतारी है. लीरॉय चियाओ ने कहा है कि वह चीन के ऊपर से गुजरते वक़्त फिर से तस्वीर उतारने की कोशिश करेगा. इसके लिए उसे बहुत तेज़ी दिखानी होगी क्योंकि वह आठ किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से गुजर रहा होगा. महान दीवार को लेकर चीनी गर्व का भाव वैसे भी थोड़ा कम हुआ होगा क्योंकि मिस्र के पिरामिड और कई हवाई अड्डों को भी अंतरिक्ष से देखे जाने की बात सामने आई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||