BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 मार्च, 2005 को 19:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
च्युइंग गम से शरीर बेहतर होगा
News image
प्यूरेरिया मीरिफिका में कई तरह के रसायन होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद
जापान में स्तन का आकार और रुप बेहतर करने के लिए बनाया गया एक च्युइंग गम बेहद लोकप्रिय हो रहा है.

च्युइंग गम बनाने वालों का दावा है कि इससे स्तन का आकार बढ़ सकता है.

बी 2 अप कंपनी का कहना है कि बस्ट अप च्युइंग दिन में तीन चार बार चबाया जाए तो इससे रक्त के सरकुलेशन में मदद मिलती है, दबाव कम होता है और बढ़ती उम्र रुकती है.

इस च्युइंग गम में प्यूरेरिया मिरीफिका नामक पौधे से निकलने वाला एक पदार्थ होता है. सैद्धांतिक रुप से यह पदार्थ मांसपेशियों को सही रुप में रखने में मदद करता है.

प्यूरेरिया मिरीफिका को क्वा क्रूवा के नाम से भी जाना जाता है और यह पौधा थाइलैंड और बर्मा में मिलता है.

पुराने जमाने में कबीलों के लोग इस पौधे का इस्तेमाल दवाईयां बनाने में किया करते थे.

इस पौधे की जड़ें ज़मीन में होती हैं जिनमें फाइटोसट्रोजन नामक रसायन होता है जो महिलाओं में पाए जाने वाले ओसट्रोजन हार्मोन जैसा प्रभाव पैदा करता है.

News image
बस्ट अप च्युइंग गम की बिक्री बढ़ गई है

इस पौधे में मीरोस्ट्राल और डिआक्सीमिरोस्ट्राल भी होता है. इन रसायनों का प्रभाव भी एक हद तक ओस्ट्रोजन जैसा ही होता है.

च्युइंग बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इन दोनों रसायनों यानी मीरोस्ट्रोल और डिआक्सीमिरोस्ट्रोल से साथ एक तीसरे रसायन फायटोएस्ट्रोजन को इस च्युइंग गम में मिलाया गया है जिसके कारण इसका प्रभाव बहुत अच्छा होता है.

कंपनी थाइलैंड की चूलालोगकोर्न विश्वविद्यालय से उस शोध का भी हवाला दे रही है जिसमें कहा गया है कि प्यूरेरिया मिरीफिका थेरेपी से स्तन का आकार 80 प्रतिशत बढ़ता है.

इस संबंध में इंग्लैंड में भी एक शोध हुआ है जिसमें पाया गया है कि इस पौधे से त्वचा, स्तन और बालों पर अच्छा असर पड़ता है.

यह कंपनी प्यूरेरिया पौधे से बने और उत्पादों का भी वितरण करता है.

गुलाब की सुगंध में मिलने वाला यह च्युइंग गम जापान में इतना लोकप्रिय हो रहा है कि अब छोटे मोटे स्टोर में भी यह मिलने लगा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>