|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पिरिट से भी नासा का संपर्क टूटा
मंगल ग्रह को भेजे गए अमरीकी रोबोट रोवर स्पिरिट का संपर्क गुरुवार को नासा से टूट गया है. अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी पता नहीं चला है कि इसकी वजह क्या है. संपर्क टूटने के बाद से स्पिरिट ने मंगल ग्रह से तस्वीरें भेजनी बंद कर दी हैं और नासा से स्पिरिट को कमांड भी देना संभव नहीं हो रहा है. नासा का कहना है कि इसकी वजह ऊर्जा में आ रही रुकावट, सॉफ्टवेयर की कोई ख़राबी या मेमोरी का ख़राब होना हो सकता है. नासा के वैज्ञानिकों ने बहुत कोशिश की है लेकिन या तो उन्हें कोई संकेत नहीं मिले या फिर बहुत कम संकेत मिले हैं. यह अंतरिक्ष यान ख़राब हो गया है और वैज्ञानिक उससे संपर्क बनाने की नई कोशिशों में लग गए हैं. स्पिरिट इसी महीने की शुरुआत में मंगल ग्रह पर पहुँचा था और दस दिन बाद 15 जनवरी को उसने काम करना शुरु किया था. रोवर स्पिरिट सिरीज़ का दूसरा रोबट अपॉर्चुनिटी 25 जनवरी की शाम को मंगल पर पहुँचने वाला है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||