|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूर्य से निकलीं सबसे बड़ी सौर लपटें
वैज्ञानिकों ने सूरज से अब तक की सबसे बड़ी सौर लपटों को दर्ज किया है. वैज्ञानिक जब ये मान रहे थे कि सूर्य अब शांत हो चला है और लेकिन तभी उन्होंने उससे अब तक की सबसे बड़ी सौर लपटों को दर्ज किया. इस धमाके के साथ गर्म गैसों का एक बड़ा बादल अंतरिक्ष में चला गया है और इसका कुछ हिस्सा पृथ्वी की ओर केंद्रित है. शोधकर्ताओं का कहना है कि सूर्य में पिछले 10 दिनों से हलचल मची है और अब तक ऐसी गतिविधियाँ नहीं देखी गईं हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने सौर लपटों की तीव्रता को एक्स से बताने का प्रयास किया है. उनका कहना है कि रविवार को एक्स-8 तीव्रता की लपटें निकलीं थीं. लेकिन मंगलवार को इनकी तीव्रता एक्स-20 से ऊपर थी. ये अब तक की सबसे तीव्र लपटें हैं. टकराव पिछले सप्ताह ही सूर्य से निकली हुई गैस का एक बहुत बड़ा बादल पृथ्वी से टकराया था. इससे चुंबकीय आँधी आई और कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को नुक़सान पहुँचा है. इसके कारण जापान के एक संचार उपग्रह में ख़राबी आ गई थी. अंतरिक्ष की यह घटना सूर्य की बाहरी सतह से बड़ी मात्रा में गैस और आवेशित कणों के निकलने के कारण हो रही हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||