BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 नवंबर, 2003 को 03:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूर्य से निकलीं सबसे बड़ी सौर लपटें
सूर्य में परिवर्तन
सूर्य में भारी परिवर्तन हो रहे हैं

वैज्ञानिकों ने सूरज से अब तक की सबसे बड़ी सौर लपटों को दर्ज किया है.

वैज्ञानिक जब ये मान रहे थे कि सूर्य अब शांत हो चला है और लेकिन तभी उन्होंने उससे अब तक की सबसे बड़ी सौर लपटों को दर्ज किया.

इस धमाके के साथ गर्म गैसों का एक बड़ा बादल अंतरिक्ष में चला गया है और इसका कुछ हिस्सा पृथ्वी की ओर केंद्रित है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि सूर्य में पिछले 10 दिनों से हलचल मची है और अब तक ऐसी गतिविधियाँ नहीं देखी गईं हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने सौर लपटों की तीव्रता को एक्स से बताने का प्रयास किया है.

उनका कहना है कि रविवार को एक्स-8 तीव्रता की लपटें निकलीं थीं.

लेकिन मंगलवार को इनकी तीव्रता एक्स-20 से ऊपर थी.

ये अब तक की सबसे तीव्र लपटें हैं.

टकराव

पिछले सप्ताह ही सूर्य से निकली हुई गैस का एक बहुत बड़ा बादल पृथ्वी से टकराया था.

इससे चुंबकीय आँधी आई और कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को नुक़सान पहुँचा है.

इसके कारण जापान के एक संचार उपग्रह में ख़राबी आ गई थी.

अंतरिक्ष की यह घटना सूर्य की बाहरी सतह से बड़ी मात्रा में गैस और आवेशित कणों के निकलने के कारण हो रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>