BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 अक्तूबर, 2003 को 23:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सौर बादल धरती से टकराया
पिछले 25 वर्षों में तीसरी बड़ी सौर आँधी
पिछले 25 वर्षों में तीसरी बड़ी सौर आँधी

सूर्य से निकली हुई गैस का एक बहुत बड़ा बादल पृथ्वी से टकराया है.

इससे चुंबकीय आँधी आई और कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को नुक़सान पहुँचा है.

अगर ये चुंबकीय आँधी जारी रहती है तो इससे प्रसारणों, बिजली-व्यवस्था, उपग्रहों से होनेवाले संचार और स्वयं उपग्रहों को नुक़सान पहुँच सकता है.

इस कारण जापान के एक संचार उपग्रह में ख़राबी आ गई.

सौर बादल के टकराने से हुए बदलावों का प्रभाव 24 घंटे तक रह सकता है.

इस कारण आसमान में आतिशबाज़ी भी हो सकती है और साधारण लोग भी इसे देख सकते हैं.

आवेशित कण

सूर्य पर काफ़ी परिवर्तन हो रहे हैं

अंतरिक्ष की यह घटना सूर्य की बाहरी सतह से बड़ी मात्रा में गैस और आवेशित कणों के निकलने के कारण हुई है.

सूर्य में बहुत सारी गतिविधियाँ हो रही हैं और उसकी परत पर अभी ऐसे कई और बड़े धब्बे हैं जो वहाँ से निकल सकते हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 साल पहले सौर परिवर्तनों की नियमित निगरानी के बाद से यह तीसरी सबसे बड़ी सौर आँधी है.

1989 और 2001 में भी ऐसी सौर आँधी आई थी जिनमें 2001 की आँधी सबसे बड़ी थी.

1989 की सौर आँधी से कनाडा के बिजली घरों में गड़बड़ी हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>