|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एमएसएन चैटरूम के दरवाज़े अब बंद
माइक्रोसॉफ़्ट अपने चैटरूमों को दुनिया के अधिकतर देशों में मंगलवार से बंद कर रहा है. कंपनी की इंटरनेट के ज़रिए चैट की अन्य मुफ़्त सेवा एमएसएन मैसेंजर पहले की तरह ही मुफ़्त उपलब्ध रहेगी. जहाँ चैटरूम बंद हो रहे हैं वे हैं--ब्रिटेन, यूरोप, मध्य पूर्व, लैटिन अमरीका और एशिया के अनेक देश. इन देशों में अब तक ये सुविधा मुफ़्त उपलब्ध थीं और चैटरूम में कंपनी ने निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं रखी थी. माइक्रोसॉफ़्ट ने पिछले महीने चैटरूम बंद करने के अपने फ़ैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि बिना निगरानी वाले चैटरूम में बच्चे बहुत आसानी से दुराचारियों का निशाना बन जाते हैं. यौन शोषण अभी पिछले सप्ताह ही चैट रूम के ज़रिए बच्चों के यौन शोषण के आरोप में ब्रिटेन में डगलस लिंडसेल नामक एक व्यक्ति को पाँच साल की क़ैद की सजा दी गई है.
पुलिस के अनुसार वह बच्चों को फुसलाने के लिए एमएसएन चैट रूम का इस्तेमाल करता था. हालाँकि कंपनी के फ़ैसले के आलोचकों के अनुसार माइक्रोसॉफ़्ट ने व्यावसायिक कारणों से ये फ़ैसला किया है. ग़ौरतलब है कि अमरीका, कनाडा और कई अन्य देशों में कंपनी ने या तो चैटरूम पर चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था कर रखी है या फिर क्रेडिट कार्ड से शुल्क अदा करने वालों के लिए ही चैट की व्यवस्था है. कंपनी का कहना है कि क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वालों का रिकॉर्ड रहेगा और गड़बड़ी करने पर उन्हें पकड़ा जा सकेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||