मंगलयान पर गूगल का विशेष डूडल

इमेज स्रोत, Google
भारत के मंगलयान के मंगल की कक्षा में स्थापित होने के एक महीना पूरा होने पर गूगल ने विशेष डूडल बनाया है.
शुक्रवार के दिन गूगल के होमपेज को मंगलयान के विशेष डूडल से सजाया गया है.
आमतौर पर गूगल विशेष मौकों पर ही डूडल बनाता है. हालांकि ये डूडल सिर्फ़ भारत में ही दिखेगा.

इमेज स्रोत, ISRO
अब तक का सबसे सस्ता मंगल अभियान में भारत का मंगलयान 4 सितंबर 2014 को सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में स्थापित हुआ था.
ऐसा करके भारत पहले प्रयास में ही मंगल पर पहुँचने वाला पहला देश बन गया था.
इससे पहले अमरीका, रूस और यूरोप के अभियान मंगल पर पहुँच चुके हैं.
मंगलयान को 5 नवंबर 2013 को श्री हरिकोटा से लांच किया गया था. एक दिसंबर 2013 को यह धरती की कक्षा से बाहर हो गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












