एपल ने बढ़ाई आईक्लाउड की सुरक्षा

इमेज स्रोत, Apple
एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने अपनी स्टोरेज सेवा आईक्लाउड की सुरक्षा बढ़ाने का ऐलान किया है.
कंपनी क्लाउड से प्रसिद्ध हस्तियों की निजी तस्वीरें चोरी होने और ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद ये क़दम उठा रही है.
अब जब भी किसी नए डिवाइस पर डाटा डाउनलोड किया जाएगा तो यूज़र को अलर्ट भेजा जाएगा.
टिम कुक ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा, "हैकरों के सही पासवर्ड का अंदाज़ा लगाने या फ़िशिंग के ज़रिए आईक्लाउड अकाउंट खोले गए होंगे."
उन्होंने यह भी कहा कि तस्वीरें चुराने के दौरान एपल के सुरक्षा घेरे को नहीं तोड़ा गया है.
जब भी कोई किसी नए डिवाइस से डाटा खोलने या पासवर्ड बदलने की कोशिश करता है तो एपल अपने ग्राहकों को अलर्ट भेजती है.

इमेज स्रोत, Getty
दो हफ़्ते के भीतर एपल अब यूज़र की गतिविधियों के बारे में भी नोटिफ़िकेशन भेजना शुरू कर देगी.
इस हफ़्ते हॉलीवुड की कई हस्तियों की बेहद निजी तस्वीरें ऑनलाइन प्रकाशित कर दी गईं थीं.
अभिनेत्री जेनिफर लारेंस ने कहा था कि ऑनलाइन प्रकाशित की गई उनकी नग्न तस्वीरें असली हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












