कोकीन से बदल जाता है दिमाग का नक्शा

- Author, जेम्स गैलाघर
- पदनाम, स्वास्थ्य और विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज
अमरीकी वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया है कि कोकीन लेने के कुछ देर बाद ही मस्तिष्क की सरंचना में परिवर्तन होने लगता है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि चूहों पर किया गया यह प्रयोग मनुष्यों में कोकीन की लत को समझने में कारगर होगा.
शोधपत्र <link type="page"><caption> नेचर न्यूरोसाइंस</caption><url href="http://www.nature.com/neuro/journal/vaop/ncurrent/full/nn.3498.html" platform="highweb"/></link> में प्रकाशित इस शोध के परिणामों के अनुसार इस ड्रग को लेते ही दिमाग की संरचना बदलने लगी. मस्तिष्क में होने वाले इन परिवर्तन से सीखने और याद करने की क्षमता पर असर पड़ता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया (यूसी), बर्कले और यूसी, सैन फ्रैंसिस्को के शोध दल ने अपने परीक्षण में देखा कि <link type="page"><caption> मस्तिष्क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/08/130813_near_death_experiences_ml.shtml" platform="highweb"/></link> की डेडंट्रिक स्पाइन नामक कोशिका में कोकीन लेने के बाद सूजन आ गई. इन कोशिकाओं में आए इस परिवर्तन से स्मृति के निर्माण का पुरजोर इशारा मिलता है.
विशेषज्ञों ने इसे दिमाग का ''लर्निंग एडिक्शन" नाम दिया है.
जिन चूहों के दिमाग में अधिक परिवर्तन हुआ उनमें <link type="page"><caption> कोकीन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130626_global_rise_legal_highs_pk.shtml" platform="highweb"/></link> प्राप्त करने की चाह भी बढ़ गई.
वैज्ञानिकों को इस परीक्षण में यह भी पता चला कि इस लत में ड्रग्स लेने के स्थान या माहौल की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
ठोस परिणाम
प्रयोग के दौरान चूहों को दो तरह के चैंबर में जाने की व्यवस्था की गई. दोनों चैंबरों की महक और जमीनी बनावट भिन्न थी.
जब चूहों ने अपनी पसंद का चैंबर चुन लिया तो उन्हें दूसरे नापसंद चैंबर में ले जाकर कोकीन दी गई.
पहली खुराक देने के दो घंटो बाद ही इन चूहों के दिमाग में हुए परिवर्तन को देखा जा सकता था.
इस शोध से जुड़ी रही यूसी बर्कले की प्रोफेसर लिंडा विलब्रेख्त बताती हैं, "हमें जो छवियां मिली हैं उनसे साफ़ पता चलता है कि कोकीन से नए स्पाइन बनने लगे और चूहों के अंदर जितने अधिक स्पाइन बने वो कोकीन के प्रति उतना ज्यादा आसक्त होते गए."
लिंडा बताती हैं कि कोकीन से <link type="page"><caption> दिमाग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/08/130814_cocoa_stops_memory_decline_rd.shtml" platform="highweb"/></link> में होने वाले परिवर्तन से मनुष्य में इसके प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है. हम जान सकते हैं कि यह मनुष्य के निर्णय लेने की क्षमता को किस तरह प्रभावित करता है.
किंग्स कॉलेज, लंदन के मनोचिकित्सा विभाग से जुड़े डॉक्टर जेरोम ब्रीन ने बीबीसी से कहा,"इस अध्ययन से ठोस रूप से पता चला है कि मस्तिष्क को किस तरह से कोकीन की लत लगती है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस शोध के परिणाम कोकीन की लत का इलाज ढूंढने में कितने उपयोगी होंगे."
<bold><italic>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












