चीनी सर्च इंजन बायडू ने नया ऐप लॉंच किया

चीन
इमेज कैप्शन, चीन में मोबाइल इंटरनेट का बाज़ार बढ़ता जा रहा है.

चीनी सर्च इंजन बायडू का दावा है कि उसने एक ऐसा ऐप लॉंच किया है जिसकी मदद से मोबाइल ऐप को डाउनलोड किए बिना ही प्रिव्यू किया जा सकेगा. बायडू के मुफ़्त 'लाइट ऐप' प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे ऐप को चलाया जा सकेगा और इस्तेमाल करने वालों को बिना इंस्टॉल किए ही दूसरे ऐप देखने का मौक़ा मिलेगा.

<link type="page"><caption> बायडू</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2011/10/111029_baidu_vd.shtml" platform="highweb"/></link> ने अपने वार्षिक सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस नई सेवा से कम प्रचलित ऐप को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

जानकारों का मानना है कि इस नए ऐप से बायडू दरअसल चीन के मोबाइल <link type="page"><caption> इंटरनेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2012/07/120720_china_internet_aa.shtml" platform="highweb"/></link> बाज़ार में अपनी पकड़ और मज़बूत करना चाहता है.

चाइना डेली समाचार पत्र से बातचीत के दौरान बायडू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबिन लि का कहना था, ''पारंपरिक ऐप स्टोर मॉडल में एक सबसे बड़ी कमी ये थी कि इससे केवल मशहूर ऐप को ही फ़ायदा होता था, जबकि बड़ी संख्या में दूसरे ऐप के लिए अपना अस्तित्व बनाए रखना भी मुश्किल हो रहा था.''

कम प्रचलित ऐप को लाभ

रॉ़बिन लि के अनुसार कुछ सौ ऐप जो कि बाज़ार में मौजूद कुल ऐप के मात्र 0.1 फ़ीसदी हैं, डाउनलोड होने वाले ऐप का 70 फ़ीसदी हैं.

रॉबिन लि ने कहा कि बायडू के इस नए ऐप से कम इस्तेमाल होने वाले ऐप को काफ़ी फ़ायदा होगा.

उनके अनुसार इस नए ऐप के आने के बाद भी कम प्रचलित ऐप बनाने वाले पारंपरिक तरीक़े से पैसे कमाते रहेंगे.

कंपनी के अनुसार वो ऑनलाइन पेमेंट, ट्रैवेल गाइड और संगीत जैसी सेवाएं देने की भी योजना बना रहे हैं.

जानकारों का कहना है कि चीन के बढ़ते <link type="page"><caption> मोबाइल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2012/07/120711_weibo_china_tb.shtml" platform="highweb"/></link> इंटरनेट बाज़ार में बने रहने के लिए बायडू को नए नए प्रयास करते रहने होंगे.

जुलाई में बायडू ने चीन के सबसे बड़े मोबाइल ऐप स्टोर 91 वायरलेस वेबसॉफ़्ट को दो अरब डॉलर में ख़रीद लिया था.

(बीबीसी हिन्दी एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)