नमक कम कर देता है शरीर की प्रतिरोधी ताकत

अधिक नमक से हो सकती है गठिए जैसी बीमारी.
इमेज कैप्शन, अधिक नमक से हो सकती है गठिए जैसी बीमारी.

एक नए शोध से इस बात के संकेत मिले हैं कि खाने में ज्यादा नमक होने से इंसान की प्रतिरोधी ताकत अपने शरीर के खिलाफ ही विद्रोह कर सकती हैं.

इस तरह की प्रतिक्रिया से कई बीमारियों को बढ़ावा मिलता है जिनमें डाइबिटीज़, गठिया और मल्टीपल स्लिरोसिस यानी एमएस भी शामिल है.

एमएस सेंट्रल नर्वस सिस्टम यानी केंद्रीय तंत्रिकाओं पर हमला करने वाली एक घातक बीमारी मानी जाती है.

वैज्ञानिकों की कई टीम ने नेचर जर्नल पत्रिका में रिपोर्ट प्रकाशित किए हैं जिससे <link type="page"><caption> नमक और प्रतिरोधी शक्ति</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/07/120723_salt_cancer_ar.shtml" platform="highweb"/></link> के बीच संबंध का उल्लेख होता है.

इस शोध से संकेत मिलता है कि शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र बिल्कुल पलट जाती है जिससे कई गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं.

सलाह

हालांकि इस शोध अभी बहुत प्रारंभिक दौर में है और इस पर पुख्ता मेडिकल राय बनाने के लिए और ज्यादा काम की ज़ररूत है. ब्रॉड इंस्टीट्यूट के डॉ. अवीव रेगेव कहते हैं, “हम बस यही कर सकते हैं की हमारे पास जितनी जानकारियां है हम उसे जनता तक पंहुचा सकते हैं. ”

लेकिन जहां ज्यादा नमक से इन बीमारियों का खतरा बढता है, <link type="page"><caption> कम नमक खाने से खतरा नहीं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/08/110812_salt_reduce_ss.shtml" platform="highweb"/></link> है.

इन नतीजों पर राय देते हुए कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी के प्रोफेसर एलेस्टेयर कॉम्पस्टन कहते हैं, “ये नहीं कहा जा सकता कि कम नमक लेने से एमएस या दूसरी बीमारी नहीं होगी. नमक बस इन बीमारियों का एक दूसरा कारण हो सकता है.”

शोध के इन नतीजों पर डॉक्टर कहते हैं कि फिलहाल आम लोग <link type="page"><caption> सरकार के दिशा निर्देशों </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2011/03/110308_health_india_psa.shtml" platform="highweb"/></link>का पालन करे और इन शोधों को किसी परिपक्व नतीजों पर पंहुचने से पहले पक्की राय न बना ले.