
यह घड़ी आपकी बात बड़े ध्यान से सुनती है
मोबाइल तकनीक की दुनिया कितनी तेज़ी से बदल रही है, इसका जीता-जागता सबूत है ये घड़ी.
आप इसे मोबाइलनुमा घड़ी भी कह सकते हैं जो 'एक पंत दो काज' नहीं बल्कि कई काम कर सकती है.
समय बताने के अलावा यह घड़ी आपको और भी बहुत कुछ बताती है.
मसलन आप इससे पूछ सकते हैं कि बताओ आसपास कोई रेस्तरां है क्या?
यकीन मानिए यह घड़ी आपको नज़दीकी रेस्तरां का पता बता देगी. इस घड़ी का नाम है मार्शन वॉच.
इस घड़ी में एक एलसीडी डिसप्ले भी है जहां आप अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट कर सकते हैं.
इसमें आप एसएमएस ना केवल पढ़ सकते हैं, बल्कि सुन भी सकते हैं कि किसने आपको क्या संदेशा भेजा है.
किसी को पता भी नहीं चलेगा और कलाई पर बंधी इस घड़ी से आप तस्वीर भी खींच सकते हैं.
अब आप जानना चाहेंगे कि यह घड़ी, मोबाइल की तरह आखिर कैसे काम करती है.
यह घड़ी दरअसल आपके जेब में रखे मोबाइल फोन से ब्लूट्रूथ तकनीक के जरिए जुड़ी होती है.
जब आप इस घड़ी से बात कर रहे होते हैं, तब दरअसल ये आपके फोन से बतिया रही होती है.
इस घड़ी में माइक्रोफ़ोन लगा होता है जो जिसके ज़रिए आप की आवाज़ मोबाइल से जुड़ती है और बात कर पाते हैं.
यह घड़ी एंड्रायड और आईओएस दोनों ही तरह के मोबाइल पर काम करती है.








