
यूरोप में विंडोज़ फोन 8 आधारित फोन इस सप्ताह से मिलने लगेंगे.
स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से माइक्रोसॉफ्ट ने अपना विंडोज़ फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉंच कर दिया है.
एचटीसी, नोकिया और सैमसंग ने पहले ही विडोंज़ फोन 8 पर आधारित फोन तैयार किए हैं लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की ओर से लॉंच नहीं किए जाने के कारण वो अभी बाज़ार में नहीं पहुंच पाए हैं.
यूरोप में विंडोज़ फोन 8 आधारित फोन इस सप्ताह के अंत से मिलने शुरू हो जाएंगे. जबकि विश्वभर में इस फोन को नवंबर में लॉंच किया जाएगा.
सीसीएस के रिसर्च निर्देशक बेन वुड ने बीबीसी को बताया, मैं इस बात को कम करके कतई नहीं आंक सकता कि माइक्रोसोफ्ट के लिए मोबाइल प्लेटफॉर्म बाज़ार में सफल होना कितना महत्वपूर्ण है.
बेन कहते हैं, स्मार्टफोन बाज़ार बहुत बड़ा और बहुत तेज़ी से बढ़ता हुआ बाज़ार है. बाज़ार में इस साल 80 करोड़ स्मार्टफोन बेचे जाएंगे और तीन साल के भीतर से संख्या सालाना 100 करोड़ हो जाएगी.
बेन के अनुसार इसी बाज़ार पर नोकिया ने नज़र गड़ाई है, जो बाज़ार आईफोन और गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम से अटा पड़ा है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस बाज़ार में देरी से दस्तक दी है.
बच्चों का कोना
विडोंज़ फोन 8, विडोंज़ के कम्पयूटर ऑपरेटिंग सिस्टम 8 से मिलता जुलता है. इसमें यूज़र्स स्क्रीन पर बने विभिन्न टाइल्स को छूकर एक एप्लीकेशन से दूसरी एप्लीकेशन में जा सकते हैं.
इन्हीं टाइल्स पर ही इंटनरेट से मिली जानकारी को दिखाया जाता है जैसे फेसबुक अपडेट्स और कई अपडेट्स.
इस ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबियां जून में हुए एक समारोह में घोषित कर दी गई थी, लेकिन कुछ खूबियां सैन फ्रांसिस्को में होने वाले समारोह में पेश की जाएगीं.
फोन की एक खूबी है किड्स कॉर्नर नाम का टूल, जिसे शुरू करने के बाद ये बच्चों को फोन देना सुरक्षित बना देता है. इस टूल में बच्चे फोन से खेल तो पाएंगे लेकिन वो ईमेल, फोन और टेक्स्ट मैसेज नहीं कर पाएंगे.
"स्मार्टफोन बाज़ार बहुत बड़ा और बहुत तेज़ी से बढ़ता हुआ बाज़ार है. बाज़ार में इस साल 80 करोड़ स्मार्टफोन बेचे जाएंगे और तीन साल के भीतर से संख्या सालाना 100 करोड़ हो जाएगी. "
बेन वुड, रिसर्च निर्देश, सीसीएस
इस फोन में इंटरनेट एक्सप्लोरर 10 दिया गया हैं जो विंडो़ज़ के ऑपरेटिंग सिस्टम 7.5 से 7 गुना तेज़ इंटरनेट उपलब्ध कराता है.
इस फोन में वीडियो चैट एप्लीकेशन स्काइप को भी शामिल किया है जिससे आप वीडियो चैट कर सकते हैं.
ये एप्लीकेशन हमेशा ऑन रहेगा, लेकिन ये बैटरी की खपत नहीं करेगा. ये एप्लीकेशन काम तभी करेगा, जब आपको कोई नया संदेश मिले या आपको को संदेश भेजना हो.
ये एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. पहले विडो़ज़ फोन में वीडियो चैट की सुविधा नहीं होती थी.
जानकारों का मानना है कि इन नई खूबियों के बावजूद ग्राहकों को लुभा पाना माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़ा संघर्षपूर्ण होगा.
मोबाइल बाज़ार पर ऩजर रखने वाली संस्था आईडीसी के अनुसार फिलहाल स्मार्टफोन बाज़ार में माइक्रोसॉफ्ट की 1.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
बाज़ार में इस छोटी हिस्सेदारी की वजह से ऐप बनाने वाली कंपनियां विडोज़ फोन के लिए एप्लीकेशन नहीं बना रही हैं.








