मां बनने जा रही हैं तो ध्यान दें

गर्भवती महिला
इमेज कैप्शन, डॉक्टर सर्जरी के बाद महिलाओं को गर्भाधान के दौरान खास देखभाल की सलाह देते हैं

मोटापे से निजात पाने के लिए लोग अक्सर सर्जरी का सहारा लेते हैं. इस मामले में महिलाओं को अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऐसी सर्जरी के बाद जल्दी मां बनना जोखिम भरा हो सकता है.

डॉक्टरों का कहना है कि वज़न घटाने के लिए सर्जरी कराने वाली महिलाओं को गर्भवती होने के लिए कम से कम एक वर्ष इंतज़ार करना चाहिए.

सर्जरी के बाद मां बनना वैसे तो सुरक्षित है, लेकिन इसके साथ कुछ जोखिम भी जुड़े हुए हैं. इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद मां बनने में एहतियात बरतनी चाहिए.

इस बारे में एक शोध 'ऑब्सटट्रिशन एंड गाइनकालजिस्ट' जर्नल में छपा है.

जानलेवा उल्टियां

शोधकर्ताओं का कहना है कि वज़न घटाने के लिए सर्जरी कराने वाली ज्यादातर महिलाओं को मां बनने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

लेकिन सर्जरी की वजह से गर्भ के दौरान किसी महिला को जानलेवा उल्टियां हो सकती हैं.

शोधकर्ता कहते हैं कि ऐसी महिलाओं को गर्भधारण के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए जिनमें गर्भधारण और आहार विशेषज्ञ भी शामिल हों.

इतना ही नहीं, महिलाओं को गर्भधारण से पहले गर्भनिरोधकों, उचित आहार और विटामिन की भरपूर मात्रा जानने लिए डॉक्टरों से परामर्श लेना चाहिए.

रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्सटट्रिशन एंड गाइनकालजिस्ट की डॉक्टर राजसिंघम का कहना है, ''महिलाओं के लिए मातृत्व और मोटापे से जुड़े जानलेवा खतरे के बारे में जानना जरूरी है. उन्हें इस खतरे को कम करने के लिए परामर्श लेना चाहिए.''