एक ऐप जो दिखाएगा शराब का चेहरे पर असर

सुंदर दिखना और अपने चेहरे का ख्याल रखना हर किसी को भाता है. लेकिन कहा जाता है कि शराब पीने से आपका चोहरा मोहरा बिगड़ सकता है.
अब एक नया स्मार्टफोन ऐप आया है जो औरतों को भविष्य में झाँकने का मौका देता है और दिखाता है कि शराब पीने से उनके चेहरे पर कितना असर पड़ सकता है.
शराब के प्रति रवैया बदलने के लिए ये ऐप 31 से 44 साल की महिलाओं के लिए निकाला गया है.
कई देशों की सरकारें शराब पीने वालों के लिए तरह-तरह की हिदायतें निकालती रहती हैं.
ये ऐप ड्रिंकिंग मिरर है यानी एक आईना है जिसमें आप देख सकते हैं कि अगर आप शराब का सेवन कम कर दें तो आपकी उम्र 10 साल कम लगेगी.
महिलाओं में शराब सेवन के कारण कई मौतें होती है. यूरोप में ऐसे मामले खासतौर पर सामने आते हैं.
मसलन स्कॉटलैंड में आँकड़ों के मुताबिक तीन में से एक महिला उस मात्रा से अधिक शराब पीती हैं जितनी उनकी सेहत के लिए अच्छी होती है.
इस कारण लीवर की बीमारियाँ और सिरोसिस होने की आशंका बढ़ जाती है.












