'ये कार सड़क हादसे ख़त्म कर देगी'

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने लास वेगास में अगले हफ्ते होने वाले 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो' से पहले एक <link type="page"> <caption> वीडियो क्लिप</caption> <url href="http://pressroom.lexus.com/video_display.cfm?video_id=22811" platform="highweb"/> </link> जारी की है जिसमें लेक्सस कार को ऐसी तकनीकों से सुसज्जित किया गया है जो सड़क पर होने वाले हादसों को टाल सकती हैं.
कार में लगी इन तकनीकों में रडार और वीडियो कैमरे शामिल हैं जो सड़क के अलावा आस-पास की जगहों और ड्राइवर पर भी नज़र रखती हैं.
टोयोटा के प्रवक्ता का यहां तक कहना है कि यह कार सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों से भी सम्पर्क स्थापित कर सकती है.
कंपनी का कहना है, ''हम ऐसी कार बनाना चाहते हैं जो सड़क पर होने वाले हादसों को पूरी तरह से खत्म कर देगी.''
इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम
टोयोटा का कहना है कि उसने लेक्सस कार में 'इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम' लगाया है.
कंपनी का दावा है कि यह तकनीक कार के ड्राइवर पर नज़र रखती है कि वह कहीं सो तो नहीं गया है.
यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि कार सड़क पर ही रहे और ट्रैफिक सिग्नलों के मुताबिक ही चले.
कंपनी का कहना है कि वैसे तो इस तकनीक का इस्तेमाल ड्राइवर को करना होता है, लेकिन यह स्वयं भी कार पर काबू रख सकती है.
यह तकनीक सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों पर भी नज़र रखती है.
टोयोटा ने ट्विटर के जरिए एक बयान में कहा है, ''हमारी उन्नत तकनीक कार उद्योग को एक नए स्वचालित युग में ले जा रही है.''












