इस ग्रह में है जीवन पनपने की संभावना

ऐसे ग्रहों की खोज वैज्ञानिक लंबे समय से करते रहे हैं जिन पर जीवन के लक्षण मौजूद हों लेकिन अब एक ऐसे ग्रह की खोज की गई है जो धरती और सूर्य के बीच उस धूरी में मौजूद है जहां जीवन संभव है.
सूर्य और धरती के बीच मौजूद ‘रहने लायक’ क्षेत्र को ‘गोल्डीलॉक्स ज़ोन’ कहा जाता है और इसमें मौजूद ग्रह पर जीवन पनपने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इस ग्रह को 'एचडी-40307जी' नामक तारे के नज़दीक खोजा गया है.
वैज्ञानिकों ने सूर्य से 44 प्रकाश-वर्ष दूर मौजूद तीन ग्रहों की खोज की है इनमें से केवल एक ग्रह ‘गोल्डीलॉक्स ज़ोन’ में मौजूद है. ये ग्रह न सिर्फ सूर्य से सही दूरी पर मौजूद है बल्कि इसकी जलवायु भी जीवन को सहारा देने वाली है.
सूर्य से सही दूरी और सही तापमान पानी की मौजूदगी के लिए ज़रूरी है.
खोज से जुड़े यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्टशायर के वैज्ञानिक मीको तूमी के मुताबिक, ''इस ग्रह की खोज के लिए आंकड़ों और जानकारियों को खास तरीके से समझा और आंका गया. ये तरीका ज़रूरी था ताकि ग्रह पर होने वाली गतिविधियों का तरंगीय आंकड़ों पर असर न पड़े.''
इस साल की शुरुआत में भी वैज्ञानिकों के 'कैप्लर स्पेसक्राफ्ट' ने इसी क्षेत्र में एक ग्रह की खोज की थी. हालांकि 'कैप्लर22' नामक ये ग्रह पृथ्वी से 600 प्रकाश वर्ष दूर था.
वैज्ञानिक इस नई खोज से अधिक उत्साहित हैं क्योंकि जिस नए ग्रह 'एचडी-40307जी' की खोज की गई है वो पृथ्वी से केवल 42 प्रकाश वर्ष दूर है.








