विटामिन से घटता है कैंसर का खतरा?

 शुक्रवार, 19 अक्तूबर, 2012 को 15:30 IST तक के समाचार

कैंसर की बीमारी का इलाज ढूँढने में चिकित्सा जगत के लोग बरसों से लगे हुए हैं. अमरीका के शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर रोज़ मल्टीविटामिन की एक गोली ली जाए तो पुरुषों में कैंसर होने के आसार कम हो जाते हैं.

ये अध्ययन एक दशक के दौरान 50 साल से ऊपर वाले 15 हज़ार पुरुषों पर किया गया.

शोध जर्नल ऑफ़ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में छपा है. शोध के मुताबिक विटामिन की गोलियाँ लेने वाले पुरुषों में कैंसर के मामलों में थोड़ी कमी आई है.

हालांकि विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि कुछ अन्य अध्ययनों में इसका उल्टा पाया गया है और फलों-सब्ज़ियों वाली डाइट ज़्यादा फायदेमंद हो सकती है.

आमतौर पर सेहत के लिए मल्टीविटामिन के फायदे मिलेजुले बताए गए हैं.

फायदा या नुकसान?

"बहुत से अध्ययन बताते हैं कि विटामिन की दवा लेने से कैंसर को रोका नहीं जा सकता- विटामिन का कैंसर पर कोई असर नहीं होता या कभी कभी खतरा बढ़ भी जाता है"

हेल्गा, कैंसर रिसर्च संस्थान, ब्रिटेन

कुछ अध्ययन बताते हैं कि जब सेहतमंद लोग मल्टीविटामिन लेते हैं तो इससे फायदे के मुकाबले नुकसान ज़्यादा होता है जबकि कुछ लोगों को कैंसर में इससे कोई मदद नहीं मिली.

ब्रिटेन में हर साल मल्टीविटामिन लेने वाले हज़ार लोगों में से 17 को कैंसर था. जबकि डमी दवाइयाँ लेने वाले एक हज़ार लोगों में से 18 को कैंसर था.

शोधकर्ता डॉक्टर हॉवर्ड बताते हैं, “कई अध्ययन ये संकेत देते हैं कि अगर आप पोषक खाना खाएँगे तो कैंसर होने के आसार कम हो जाएँगे. अब हमें ये भी पता चल गया है कि रोज़ मल्टीविटामिन लेने से भी कैंसर के उम्रदराज़ पुरुष मरीज़ों में फर्क पड़ सकता है.”

अध्ययनकर्ताओं को ये नहीं पता कि महिलाओं या युवाओं पर मल्टीविटामिन क क्या असर होगा.

लेकिन ब्रिटेन में कैंसर रिसर्च संस्थान में काम करने वाली हेल्गा मानती हैं कि बहुत से अध्ययन यही बताते हैं कि विटामिन की दवा लेने से कैंसर को रोका नहीं जा सकता- विटामिन का कैंसर पर कोई असर नहीं होता या कभी कभी खतरा बढ़ भी जाता है.

इसे भी पढ़ें

BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.

]]>