
सांप सा दिखने वाला ये रोबोट भविष्य में कैंसर के ट्यूमर बाहर निकाल सकता है.
एक फ़ुट लंबा सांप एक व्यक्ति के जिस्म के भीतर धीरे-धीरे सरक रहा है. कलेजे के करीब से गुज़रते हुए ये पसलियों की तरफ़ बढ़ रहा है.
घबराने की जरूरत नहीं है. ये मेडिकल रोबोट है जिसे एक सर्जन गाइड कर रहा है और इसका मकसद शरीर के भीतर ऐसी जगहों पर पहुंचना है जहां बिना ऑपरेशन किए डॉक्टर नहीं पहुंच सकते.
फिलहाल ये प्रोटोटाइप यानी नमूना ही है और इसे असल मरीजों के बजाय सिर्फ प्रयोगशाला में ही इस्तेमाल नहीं किया गया है.
लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी ओसी रोबोटिक्स को भरोसा है कि तैयार होने के बाद ये कैंसर के ट्यूमर खोज कर उन्हें नष्ट करने में कामयाब रहेगा.
सटीक और प्रभावी?
"कैंसर के इलाज में सर्जरी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए नई तकनीक इसे और सटीक और प्रभावी बना सकती है."
साफ़िया डानोवी, कैंसर रिसर्च यूके
मैकेनिकल सांप के अलावा 'यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स' में चल रही 'इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ऑन्कोलॉजिकल इंजीनीरिंग' के दौरान कैंसर से लड़ने के लिए बनाए गए कई उपकरणों का प्रदर्शन किया गया.
कैंसर रिसर्च यूके की साफ़िया डानोवी इन नई तकनीकों के बारे में कहती हैं, कैंसर के इलाज में सर्जरी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए नई तकनीक इसे और सटीक और प्रभावी बना सकती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में हर साल होने वाली मौतों में से 13 प्रतिशत लोग कैंसर से मरते हैं.
हालांकि कैंसर के इलाज के कुछ तरीके बिना सर्जरी से पूरे किए जाते हैं लेकिन अधिकतर में सर्जरी की जरूरत होती है जो अधिकतर समय एक जोखिम भरा काम है.
ऐसे में मैकेनिकल सांप जैसे उपकरण काफ़ी काम आ सकते हैं.








