You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सैमसंग की चेतावनी, इस चिप की कमी से अर्थव्यवस्था की रफ़्तार पड़ सकती है धीमी
- Author, क्रिस्टीना क्रिडल
- पदनाम, टेक्नोलॉजी रिपोर्टर
दुनियाभर में कम्प्यूटर चिप के सबसे बड़े निर्माता सैमसंग ने चेतावनी दी है कि सेमी-कंडक्टर इंडस्ट्री में गंभीर असंतुलन है. आशंका है कि कोरोना वायरस से मार खाई अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार, मार्केट में सेमी-कंडक्टर की कमी के कारण धीमी पड़ सकती है.
एक तरफ जहां यूरोपीय यूनियन, अमेरिका और चीन की सरकारें उत्पादन बढ़ाना चाह रही हैं, वहीं दूसरी ओर सैमसंग का कहना है कि सेमी-कंडक्टर की कमी के कारण उसे अपने अगले गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन को बाज़ार में उतारने में देरी हो सकती है.
सैमसंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शेयरहोल्डर्स की मीटिंग में कहा कि ''दुनियाभर के आईटी सेक्टर में चिप की डिमांड और सप्लाई में गंभीर असंतुलन है. ये कहना बेहद मुश्किल है कि चिप की कमी का मुद्दा 100 प्रतिशत हल हो गया है.''
उन्होंने कहा कि चिप की डिमांड को पूरा करने के लिए सैमसंग अपने विदेशी साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
बीते साल कोरोना महामारी के बढ़ने के साथ सेमी-कंडक्टर्स में कमी की शुरुआत हुई और बिक्री में आई ज़बर्दस्त गिरावट के कारण कार निर्माताओं ने कंप्यूटर चिप बनाने वाले चीन के कारखानों को बहुत कम ऑर्डर दिए.
गड़बड़ाई डिमांड और सप्लाई
इसका नतीजा ये हुआ कि चीन के कारखानों से चिप की आपूर्ति अधिक डिमांड वाले अन्य सैक्टर्स में होने लगी. फिर जब कारों की मांग बढ़ी तो कार बनाने वाली कंपनियां अपने रद्द हो चुके ऑर्डर्स को बहाल नहीं करा पाईं. इस वजह से होंडा, टोयोटा और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियों को अपने उत्पादन में कटौती करना पड़ी.
यह भी पढ़ें: चीन और रूस चाँद पर बनाएँगे स्पेस स्टेशन
इस दौरान टेक्नोलॉजी सेल्स में उछाल आया जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, इसका असर अन्य सैक्टर्स पर भी पड़ा. नए ग्राफिक कार्ड्स दुर्लभ हो गए, एप्पल ने कुछ नए आईफोन्स रिलीज़ किए और प्ले स्टेशन कंसोल के नए मॉडल बाज़ार में धड़ाधड़ बिक गए.
काउंटरपॉइंट रिसर्च पार्टनर पीटर रिचर्डसन का कहना है कि ''सप्लाई में आई कमी को पूरा करने के लिए सेमी-कंडक्टर मैन्यूफैक्चर्स बड़ा ज़ोर लगा रहे हैं, लेकिन इसका असर नज़र आने में समय लगेगा. इसका मतलब ये है कि कुछ उत्पादों की कमी कई महीनों तक बनी रहेगी जो साल 2022 तक जारी रह सकती है.''
सैमसंग के एक वरिष्ठ अधिकारी संकेत देते हैं कि नए गैलेक्सी स्मार्टफोन अब शायद साल 2022 में ही आ पाएंगे.
जानकार मानते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते कारोबारी तनाव ने कोरोना संकट से पहले ही सेमी-कंडक्टर इंडस्ट्री को मुश्किल में डाल दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)