नियोवाइस धूमकेतु: धरती से लेकर स्पेस तक कुछ यूं देखा गया नज़ारा

इमेज स्रोत, Getty Images
इस वक़्त दुनिया एक दुर्लभ खगोलीय घटना की गवाह बन रही है. दुनियाभर के स्टारगेजर्स एक शानदार धूमकेतु को देख रहे हैं.
धूमकेतु नियोवाइस को सबसे पहले मार्च के आख़िर में देखा गया था और ये 21वीं सदी के उन चंद धूमकेतु में से एक बन गया है ,जिन्हें सूरज की ओर बढ़ते समय नंगी आंखों देखा जा सकता है.
ये धूमकेतु 23 जुलाई को धरती के सबसे नज़दीक होगा, लेकिन फिर भी ये क़रीब 103 मीलियन किलोमीटर दूर होगा.
नीचे कुछ ऐसी जगहों का ज़िक्र है, जहां के लोग इस अनोखी खगोलीय घटना के साझी बन चुके हैं. यानी उनके यहां ये धूमकेतु देखा जा चुका है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये तस्वीर ब्रिटेन के सॉल्टबर्न पियर में रात के समय ली गई थी.
धूमकेतु सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद उत्तरी गोलार्ध के मिड-लेटिट्यूड में दिखाई देता है - यानी यूरोप, अमरीका और कनाडा में.
ज़िंदगी में एक बार देखी जाने वाली खगोलीय घटना

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के अलावा कई दूसरे देशों के लोगों ने इस धूमकेतु को देखने का आनंद उठाया.
ये तस्वीर तब खींची गई जब नियोवाइस रूस की एक चर्च के ऊपर चमक रहा था.
ये बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना इसलिए भी है, क्योंकि इसके बाद ये धूमकेतु अगले 6,800 साल तक दोबारा धरती से नहीं गुज़रेगा. इसलिए इस ग्रह पर रहने वाले लोगों के लिए ये जीवन में एक बार देखी जाने वाली अनोखी घटना है.
आसानी से देखा जा सकता है

इमेज स्रोत, Getty Images
ये तस्वीर तब ली गई जब धुमकेतू इटली स्थित इस चर्च के ऊपर था.
तस्वीरों में धूमकेतु नियोवाइस एक धारी की तरह दिखाई देता है. लेकिन अगर आप इस तस्वीर को देखेंगे तो ये ठहरा हुआ सा नज़र आएगा, क्योंकि वो अंतरिक्ष में यहां से दूर निकल चुका है.
23 जुलाई को, धूमकेतु चंद्रमा से 400 गुना अधिक दूरी पर होगा.
लेकिन फिर भी आपको इसे देखने के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप की ज़रूरत नहीं होगी, हालांकि और साफ देखने के लिए आप इनका इस्तेमाल कर भी सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
यहां धूमकेतु को तुर्की के वान प्रांत में देखा गया.
धूमकेतु में पत्थर, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्ड होते है.
सूरज की गर्मी से बर्फ पिघलती है, जिससे गैस निकलती है. इसकी वजह से धरती से हमें धूमकेतु में एक पूंछ नज़र आती है.
मार्च में खोजा गया

इमेज स्रोत, Getty Images
धूमकेतु नियोवाइस को नासा की सैटेलाइट नियोवाइस ने मार्च के अंत में खोजा था.
हाल में ये सूरज के काफी नज़दीक पहुंच गया था, लेकिन फिर भी बच गया. और अब ये बाहरी सौर मंडल की ओर वापस जा रहा है.
ऊपर की तस्वीर में इसे स्पेन के बार्सिलोना में देखा जा सकता है.
एक झलक देखने के लिए सबसे अच्छा समय

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया भर में लोग इस अविश्वसनीय घटना का आनंद ले रहे हैं. ये तस्वीर चीन में हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन शहर में ली गई.
जुलाई के दौरान, धूमकेतु पश्चिम की ओर आसमान में चला जाएगा.
महीने के मध्य से इसे पूरी रात देखा जा सकेगा. लेकिन इसे हमेशा उत्तरी दिशा में नीचे की ओर देखा जा सकेगा.
फिर ये गायब हो जाएगा, क्योंकि ये सौर मंडल में बहुत अंदर यात्रा करता है.
आउटर स्पेस से नज़ारा

इमेज स्रोत, NASA
समझा जा रहा है कि धूमकेतु अंतरिक्ष में घूम रहा है, इसलिए आप उसे धरती के ऊपर से और साथ में ग्रह की सतह से भी देख सकते हैं.
ये तस्वीर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से ली गई थी.
कॉस्मोनॉट्स इवान वैगनर ने धूमकेतु नियोवाइस को वर्णित करते हुए कहा था कि "ये पिछले सात साल में दिखा सबसे चमकीला धूमकेतु है. इसकी पूंछ स्पेस स्टेशन से एकदम साफ दिख रही थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















