You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सैमसंग गैलेक्सी फ़ोल्ड: किताब की तरह मुड़ेगा ये स्मार्टफ़ोन
साल 2009 में अपना पहला स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारने के बाद अब सैमसंग फ़ोन की दुनिया में एक नई तकनीक ले कर आई है. गरुवार को कंपनी ने अपना पहला फ़ोल्ड होने वाला यानी मुड़ने वाला फ़ोन लांच किया - नाम है सैमसंग गैलेक्सी फ़ोल्ड.
कंपनी का कहना है, "अपना पहला फ़ोन बनाने के 10 साल बाद इस नए फ़ोन के साथ उसने सिर्फ फ़ोन की शक्ल नहीं बल्कि फ़ोन का भविष्य भी बदल दिया है."
ये फ़ोन दो महीनों में (अप्रैल में) या फिर उससे थोड़ा पहले बाज़ार में आ सकता है.
कंपनी से गैलेक्सी फ़ोल्ड के साथ-साथ 5जी गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 के तीन और फ़ोन भी लांच किया हैं.
गैलेक्सी फ़ोल्ड स्मार्टफ़ोन
पेन्सिल बॉक्स की तरह दिखने वाला सैमसंग गैलेक्सी खुलने पर 7.3 इंच का होगा, यानी जहां ये फ़ोल्ड होने पर फ़ोन होगा, खुल जाने पर एक सिंगल स्क्रीन वाला टैबलेट होगा.
इस फ़ोन पर एक साथ यानी एक स्क्रीन में तीन ऐप्स तक चलाए जा सकते हैं. इसके लिए ऐप को टैबलेट मोड से फ़ोन मोड पर ले जाना होगा जिसे आसान बनाया गया है.
साथ ही बार-बार फ़ोल्ड करने पर फ़ोन को नुक़सान न हो और अधिक इस्तेमाल से फ़ोन की बैटरी ख़त्म ना हो, इसलिए दोनों तरफ दो बैटरियों का इस्तेमाल किया गया है.
किसी भी तरह से पकड़ने पर तस्वीरें लेने में मुश्किल ना हो इसके लिए गैलेक्सी फ़ोल्ड में छह कैमरे हैं- तीन पीछे की तरफ, भीतर की तरफ दो और एक सामने की तरफ.
कंपनी का कहना है कि इसी साल अप्रैल 26 से गैलेक्सी फ़ोल्ड का 4जी वेरिएंट 1,980 अमरीकी डॉलर में बाज़ार में आ जाएगा. इसका 5डी वेरिएंट थोड़ा महंगा होगा और बाद में आएगा. इसकी क़ीमत को देखते हुए कंपनी ने इसे "लग्ज़री आइटम" कहा है.
कई कंपनियां ला रही हैं फोल्डेबल फ़ोन
सैमसंग जब ये कहती है कि उसने "फ़ोन का भविष्य बदल दिया है", तो वो कुछ हद सही है क्योंकि अब तक कोई भी इस तरह का मॉडल बाज़ार में ला कर उसमें सफल नहीं हो पाया है.
और शायद सैमसंग को ये उम्मीद है कि वो औरों से बेहतर करेगी. लेकिन ये बात भी सच है कि फ़ोल्ड होने वाला फ़ोन लाने वाली सैमसंग पहली कंपनी नहीं है.
बीते साल दिसंबर को होने वाले सीईएस टेक शो में (अक्तूबर 2018 को लांच किया गया) रॉयेल क़ॉर्पोरेशन ने अपना 7.8 इंट का फ्लेक्सीपाई नया फ़ोन पेश किया जो एक तरफ से मुड़ता है.
लेकिन बाज़ार में ये फ़ोन अब तक नहीं आया है. ये डेवेलवर मॉडल की शक्ल में 1,588 अमरीकी डॉलर में उपलब्ध है और प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
लेकिन सिर्फ यही दो कंपनियां नहीं हैं जो फोल्डेबल फ़ोन के मॉडल पर काम कर रही हैं.
इसी साल जनवरी में एक रिपोर्ट आई थी जिसमे कहा गया था कि मोटोरोला ने फोल्ड होने वाले फ़ोन से जुड़े एक मॉडल के लिए पेटेन्ट एप्लिकेशन डाली है.
ख़बर ये भी है कि दो दिन बाद ओप्पो अपने डेवेलपर इनोवोशन इवेन्ट में फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन ला सकता है.
नूबिया ने हाल में कहा है कि 25 तारीख को वो एक ख़ास लांच करने वाली है.
कंपनी के सीईओ नी फेई ने चीनी सोशल मीडिया बाइडू पर बीते महीने दो तस्वीरें पोस्ट की जो इस तरफ इशारा थी कि कंपनी घड़ी की तरह पहनने वाला फ़ोन लाएगी.
ज़ेडटीई ने बीते साल एक्सन एम नाम से एक फ़ोन लांच किया था जो स्क्रीन मुड़ने वाला तो नहीं लेकिन दो स्क्रीन वाला फ़ोन था
24 फरवरी को होने वाले हुवेई लॉन्च में भी इशारा एक फोल्डेबल डिवाइस का ही है.
शाओमी के संस्थापक ने हाल में चीनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें गैलेक्सी फ़ोल्ड की तरह का एक टैबलेट दिखाई दिया था. लेकिन ये गैलेक्सी फ़ोल्ड की तरह बीच से दो हिस्सों में न मुड़ कर, दो तरफ से तीन हिस्सों में मुड़ता है.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये लांच होगा.
तो क्या सैमसंग वाकई बदल सकेगी भविष्य?
सैमसंग की बात करें तो 2013 से ही सैमसंग मुड़ने वाले या फोल्ड होने वाले फ़ोन पर काम कर रही है.
कंपनी के अध्यक्ष स्टीफ़न वू ने 2013 में सीएसई में वाईओयूएम डिस्प्ले के बारे में जानकारी दी थी. उस वक्त दो तरह के मुड़े स्क्रीन वाले फ़ोन कंपनी लाने वाली थी.
इसी साल कंपनी ने गैलेक्सी कर्व्ड नाम से एक फ़ोन भी दक्षिण कोरियाई बाज़ार में उतारा जो कर्व्ड स्क्रीन के साथ था. इसके बाद 2014 में नोट एज आया.
लेकिन 2015 में आए गैलेक्सी एस6 एज के बाद ही कंपनी वाकई में कर्व्ड स्क्रीन के मैदान में खुद को खड़ा कर पाई. इसके बाद पहली बार अब कंपनी ने पूरी तरह मुड़ने वाला फ़ोन लांच किया है.
इस तरह सैमसंग गैलेक्सी फ़ोल्ड स्मार्टफ़ोन के साथ सैमसंग ने खुद अपने लिए नई मिसाल ज़रूर कायम की है.
स्मार्टफ़ोन बाजा़र पर नज़र रखने वाली रिसर्च कंपनी सट्रैटजी एनालिटिक्स ने नील मॉस्टन कहते हैं, "देखा जाए तो फ़ोल्ड होने वाले फ़ोन महंगे होते हैं और इसकी वजह भी स्पष्ट है. बड़े स्क्रीन और छोटे से डिज़ाइन में काफी कुछ फिट करने पड़ता है."
"लेकिन सच कहें तो अब तक नहीं पता कि उपभोक्ता इसे पर कैसे काम करें और ऐशे डिवाइस के लिए अभी ऐप्स भी बदले जाने हैं."
आप देखेंगे कि पहले भी फोल्डेबल फ़ोन अधिक बिक्री नहीं हुए हैं इसलिए अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है."
बीबीसी के तकनीकी संवाददाता डेव ली कहते हैं कि ये फ़ोन बढ़िया है लेकिन इसकी क़ीमत काफी अधिक है.
वो कहते हैं, "लांच के दौरान मुझे जिस तरह का उत्साह दिखा मुझे लगता है कि इससे अधिक उम्मीदें नहीं होनी चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)