You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रोजाना एसप्रिन खाना हो सकता है ख़तरनाक
- Author, जेम्स गेलागर
- पदनाम, हेल्थ एंड साइंस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज
रोज़ाना एक एसप्रिन लेना उम्रदराज़ लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में किए गए एक अध्ययन में ये बात सामने आई है.
दिल के दौरे के बाद अक्सर डॉक्टर एसप्रिन लेने की सलाह देते हैं क्योंकि ये दवाई खून को पतला करती है और दोबारा दिल के दौरे से बचाती है.
यह बात साबित भी हो चुकी है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद एसप्रिन से फ़ायदा होता है.
लेकिन 70 साल की उम्र पार कर चुके स्वस्थ लोगों के मामले में ऐसा नहीं है.
इस अध्ययन के मुताबिक 70 से ज़्यादा उम्र वाले स्वस्थ लोगों को इसका कोई फ़ायदा नहीं होता है. यहां तक कि इस दवाई से उनमें आंतरिक रक्तस्राव का ख़तरा भी बढ़ जाता है.
विशेषज्ञों ने इन नतीजों को बहुत महत्वपूर्ण बताया है और खुद अपना इलाज करने को लेकर आगाह किया है क्योंकि पूरी तरह से स्वस्थ लोग भी एसप्रिन खाने लगते हैं ताकि दिल के दौरे का खतरा कम किया जा सके.
19 हजार लोगों पर शोध
ये शोध अधेड़ उम्र के लोगों पर किया गया था. इसमें अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के 19,114 लोग शामिल थे जिन्हें उस वक्त तक दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं हुई थी.
इनमें से आधे लोगों को पांच साल तक रोज़ाना एसप्रिन खाने के लिए दी गई.
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन में प्रकाशित तीन रिपोर्ट्स दिखाती हैं कि उनमें न तो दिल की बीमारियों का ख़तरा कम हुआ और न ही कोई और फ़ायदा हुआ.
यहां तक कि इससे पेट में रक्तस्राव भी शुरू हो गया.
मोनाश यूनिवर्सिटी से प्रोफ़ेसर जॉन मैकनील कहते हैं, ''इस अध्ययन का मतलब ये है कि रोजाना एसप्रिन खाने वाले लाखों बुजु्र्गों को इससे कोई फायदा नहीं है और साथ ही रक्तस्राव का ख़तरा भी है.''
''यह अध्ययन उन डॉक्टर्स की भी मदद करेगा जो लंबे समय से इस उलझन में हैं कि स्वस्थ मरीजों को एसप्रिन देनी चाहिए या नहीं.''
तुरंत न छोड़ें एसप्रिन
इस अध्ययन में ये भी पाया गया कि कैंसर से होने वाली मौतों का खतरा बढ़ा है. हालांकि, शोधकर्ताओं का मानना है कि इस मामले में और जांच की जानी जरूरी है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीटर रॉथवेल कहते हैं कि 70 साल की उम्र तक अगर आपको दिल का दौरा नहीं पड़ा है तो इस दवाई के वाकई बहुत कम फायदे हैं.
यह अध्ययन उन लोगों पर लागू नहीं होता जो दिल की बीमारी के कारण एसप्रिन ले रहे हैं. उन्हें अपने डॉक्टर की ही सलाह माननी चाहिए.
जो लोग लंबे समय से एसप्रिन की कम मात्रा ले रहे हैं उन्हें इसे तुरंत बंद न करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से भी समस्या हो सकती है. उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)