चीन में कॉकरोच का शरबत पीते बुजुर्ग

कॉकरोच आपको भले ही पसंद ना हो या फिर आप उससे डरते हो, लेकिन चीन के लोगों के लिए यह कमाई का ज़रिया है.

कॉकरोच संभावित औषधीय गुणों के चलते चीनी उद्योग के लिए व्यवसायिक अवसर की तरह है.

चीन सहित कई एशियाई देशों में कॉकरोच को तल कर खाया जाता है लेकिन अब इनको बड़े पैमाने पर पैदा किया जाने लगा है.

चीन के शीचांग शहर में एक दवा कंपनी हर साल 600 करोड़ कॉकरोच का पालन करती है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार एक बिल्डिंग में इनका पाला किया जा रहा है. इस बिल्डिंग का क्षेत्रफल लगभग दो खेल के मैदानों के बराबर है.

वहां अलमारियों की पतली कतारों में इसे पाला जाता है. इनके लिए खाने और पानी का इंतजाम होता हैं.

अंदर घुप्प अंधेरा होता है और वातावरण में गर्मी और सीलन बनाकर रखी जाती है. फार्म के अंदर कीड़ों को घूमने और प्रजनन करने की आज़ादी होती है.

उन्हें सूरज की रोशनी से दूर रखा जाता है और वो बिल्डिंग के बाहर नहीं जा सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से कॉकरोच पालन पर नज़र रखी जाती है. इसके ज़रिए बिल्डिंग के अंदर तापमान, खाने की उपलब्धता और नमी पर नियंत्रण रखा जाता है.

लक्ष्य कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा कॉकरोच पैदा करने का होता है.

औषधीय गुण

जब कॉकरोच व्यस्क होते हैं, इन्हें कुचल दिया जाता है और इसका शरबत की तरह चीन के परंपरागत दवाई के रूप में पिया जाता है.

इसे इस्तेमाल दस्त, उल्टी, पेट के अल्सर, सांस की परेशानी और अन्य बीमारियों के इलाज में किया जाता है.

शानडॉन्ग एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और इंसेक्ट एसोसिएशन ऑफ शानडॉन्ग प्रोविंस के निदेशक लियू यूशेंग ने द टेलीग्राफ अखबार से कहा, "वे वास्तव में एक चमत्कारी दवा हैं."

वो आगे कहते हैं, "वे कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं और अन्य दवाओं की तुलना में वे बहुत तेजी से काम करते हैं."

सस्ती दवाई

प्रोफेसर लियू कहते हैं, "बुजुर्ग आबादी चीन की समस्या है. हमलोग नई दवाई खोजने की कोशिश कर रहे हैं और ये पश्चिमी देशों की दवाई से सस्ती होगा."

दवाई के लिए कॉकरोच का पालन सरकारी योजनाओं का हिस्सा है और इसकी दवाई का अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा रहा है.

लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इस पर चिंता जाहिर करते हैं. बीजिंग के चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस के एस शोधकर्ता ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट से कहा, "कॉकरोच का शरबत रोगों के लिए रामबाण इलाज नहीं है. यह सभी बीमारियों पर जादुई असर नहीं करता है."

एक बंद जगह में इस तरह के कीड़े को पालन और पैदावार बढ़ाना ख़तरनाक साबित भी हो सकता है.

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के प्रोफेसर झू केयोडॉन्ग कहते हैं, "अगर यह इंसान की गलती या फिर भूकंप के कारण अरबों कॉकरोच बाहर आ जाएं, तो यह विनाशकारी भी साबित हो सकता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)