आप जानते हैं फ़ेसबुक आपको कैसे 'बेच' रहा है!

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, अमोल रंजन
- पदनाम, मीडिया एडिटर, बीबीसी
फ़ेसबुक अब तक के सबसे बड़े संकट के जूझ रहा है और कंपनी की पहली प्रतिक्रिया से उसे कोई ख़ास मदद नहीं मिली है.
आरोप है कि साल 2016 में अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनल्ड ट्रंप की मदद करने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फ़ेसबुक के पाँच करोड़ से अधिक यूज़र्स की निजी जानकारियां 'चुरा' ली थीं.
फ़ेसबुक के डेटा सुरक्षा प्रमुख एलेक्स स्टैमॉस की प्रस्तावित विदाई ने कंपनी के दुनिया भर के दफ़्तरों के अंदर चिंता बढ़ा दी है.
सवालों के दायरे में अब सीधे फ़ेसबुक के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग आ चुके हैं.
जब पहली दफ़ा यह कहा गया था कि रूस ने फ़ेसबुक का इस्तेमाल 2016 के अमरीकी चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया था, तब मार्क ज़करबर्ग ने इन आरोपों को 'पागलपन वाली बात' करार दिया था.
महीनों बाद उन्होंने फ़ेसबुक पर वायरल होने वाले झूठ को रोकने के लिए कई उपायों की घोषणा की.
इस बार चैनल '4 न्यूज़' की अंडरकवर रिपोर्टिंग, 'द ऑब्ज़र्वर' और 'द न्यूयॉर्क' टाइम्स की ख़बरों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लाखों लोगों ने उनके डेटा को इकट्ठा कर उसे थर्ड पार्टी को दे दिया है. यह डेटा उल्लंघन के दायरे में नहीं आता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़ेसबुक का बिज़नेस मॉडल
फ़ेसबुक और कैम्ब्रिज एनालिटिका, दोनों ने किसी भी तरह की गड़बड़ी और नियमों के उल्लंघन की बात से इंकार किया है.
अगर ये डेटा सुरक्षा के उल्लंघन का मामला नहीं है, अगर यह कंपनियों के लिए चिंता का विषय नहीं है और अगर यह सबकुछ जो हुआ, वो क़ानून सही है तो दो अरब फ़ेसबुक यूज़र्स को चिंतित होने की ज़रूरत है.
फ़ेसबुक ने अप्रत्याशित रूप से कमाई की है और अमीर बना है. अधिकतर यूज़र को यह नहीं पता है कि सोशल मीडिया कंपनियां उनके बारे में कितना जानती हैं.
फ़ेसबुक का बिज़नेस मॉडल उसके डेटा की गुणवत्ता पर आधारित है. फ़ेसबुक उन डेटा को विज्ञापनदाताओं को बेचता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजनीति भी बेची जा रही है
विज्ञापनदाता यूज़र की ज़रूरत समझकर स्मार्ट मैसेजिंग के ज़रिए आदतों को प्रभावित करते हैं और यह कोशिश करते हैं कि हम उनके सामान को खरीदें.
'द टाइम्स' में ह्यूगो रिफ्किंड लिखते हैं कि 'अभी जो कुछ भी हुआ है वो इसलिए हुआ है कि फ़ेसबुक न सिर्फ़ सामान बल्कि राजनीति भी बेच रहा है. राजनीतिक दल, चाहे वो लोकतांत्रिक हों या न हों, हमारी सोच को प्रभावित करने के लिए स्मार्ट मैसेजिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि हमलोग किसी ख़ास उम्मीदवार को वोट करें. वो इसका इस्तेमाल आम सहमति को कमज़ोर करने और सच्चाई को दबाने के लिए भी करते हैं.'

इमेज स्रोत, DCMS
मार्क ज़करबर्ग को जवाब देना चाहिए
फ़ेसबुक की चालाकी से दी गई प्रतिक्रिया और न्यूज़ फ़ीड को तय करने वाली तकनीक का इस्तेमाल, ख़ास उद्देश्यों को पूरा करने की इजाज़त देगा जो समाज के लिए हमेशा ठीक नहीं होगा.
हालांकि कंपनी ने डेटा सुरक्षा के उल्लंघन से इंकार किया है, बावजूद इसके फ़ेसबुक ने कैम्ब्रिज एनालिटिका और मुखबिर क्रिस विली के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.
अब कंपनी को अपने कर्मियों की मीटिंग बुलाकर उनकी चिंताओं को कम करने और सवालों के जवाब देने की ज़रूरत है.
मार्क ज़करबर्ग को सार्वजनिक रूप से बोलने की भी ज़रूरत है, सिर्फ चालाक प्रतिक्रिया देने वाला ब्लॉग काफी नहीं होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












