कहीं स्किन क्रीम आपको जला न दे...

क्या जिस क्रीम को आप त्वचा पर लगाते हैं, वह आपकी मौत का कारण बन सकती है?

आग की चपेट में आकर होने वाली सैकड़ों मौतों का संबंध स्किन क्रीम से भी हो सकता है.

एक वरिष्ठ दमकलकर्मी ने आगाह किया है कि त्वचा पर लगाने वाली क्रीम में पैराफिन होता है, जो तेज़ी से आग पकड़ता है.

अगर आप क्रीम का रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं लेकिन कपड़े और बिस्तर हमेशा नहीं बदलते तो क्रीम में मौज़ूद पैराफिन कपड़ों में घुल जाता है. फिर सिगरेट या हीटर की एक चिंगारी के संपर्क में आने से वो कपड़ा आसानी से आग पकड़ सकता है.

बीबीसी की एक जांच में पाया गया कि इस जोखिम के बावजूद क्रीम के ज़्यादातर पैकेटों पर कोई चेतावनी नहीं होती.

दवाओं के नियामक स्किन क्रीम एक सेफ्टी रिव्यू कर रहे हैं.

'त्वचा रोग पर ही लगाएं क्रीम'

पिछले साल मार्च में बीबीसी की एक जांच में पता चला था कि इंग्लैंड में 2010 के बाद से 37 मौतें क्रीम में मौजूद पैराफिन के कारण हुई थीं. ऐसा माना जा रहा है कि नवम्बर 2016 के बाद भी और आठ मौतें इसी वजह से हुई हैं.

दमकल सेवा ने चेताया है कि एक्जिमा और त्वचा रोग होने पर ही स्किन क्रीम का इस्तेमाल किया जाए.

वेस्ट यॉर्कशायर फायर और रेस्क्यू सर्विस के कमांडर फायरफाइटर क्रिस बेल कहते हैं कि क्रीम से होने वाली मौतों की असल संख्या और ज़्यादा हो सकती है.

उन्होंने कहा, "हज़ारों-सैकड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. हम सटीक आंकड़े तो नहीं बता सकते लेकिन क्रीम की वजह से आग की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है."

लंदन फायर ब्रिगेड में मैनेजर मार्क हेजल्टन ने भी यह चिंता दोहराई है.

उन्होंने कहा कि कई दमकल सेवाओं के पास ऐसी फोरेंसिक टीम भी नहीं है जो आग लगने में पैराफिन क्रीम की भूमिका का सही मूल्यांकन कर सकें.

'जैसे मैने ख़ुद को आग लगा ली हो'

वेस्ट यॉर्कशायर के रहने वाले 82 वर्षीय ब्रायन बिकट की मौत पिछले सितम्बर में जलने के कारण हुई.

कहा जाता है कि उनकी सिगरेट की चिंगारी उनके कपड़ों पर गिर गई थी. और उनके कपड़ों में पैराफिन क्रीम की मात्रा थी, जिस वजह से कपड़ों ने तुरंत आग पकड़ ली.

उनकी बेटी कर्स्टन ने बताया कि उनके पिता की पत्नी कैथलीन तुरंत उन्हें बचाने गईं लेकिन तब तक वो काफी जल चुके थे.

कर्स्टन बताती हैं, "मेरे पिता बिस्तर पर बिना कपड़ों के थे. पसीने से लथपथ और झुलसे हुए बाल. घबराहट में उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है जैसे मैंने ख़ुद को आग लगा ली है."

आग लगने की वजह

तीन बच्चों के दादा ब्रायन एक जैज़ क्लब चलाते थे. जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनका आधे से ज़्यादा शरीर जल चुका था. फिर उनकी मौत हो गई.

कर्स्टन कहती हैं कि उनके परिवार को ज़रा भी अंदेशा नहीं था कि आग लगने की वजह उनके कपड़े हैं.

वह कहती हैं, "उनके क्रीम से तर कपड़े अनजाने में आग भड़काने वाली चीज़ में तब्दील हो गए. कौन जानता था कि ऐसा हो सकता है?"

क्रीम निर्माताओं को चेतावनी

पिछले साल चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों की नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने सभी पैराफिन युक्त त्वचा क्रीम बनाने वाले निर्माताओं को आग के जोखिम की चेतावनी क्रीम की पैकेजिंग पर छापने के लिए कहा था.

लेकिन एक जांच में पता चला कि ब्रिटेन में लाइसेंस प्राप्त पैराफिन वाले 38 में से सिर्फ सात उत्पादों की पैकेजिंग पर चेतावनी दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)