अगर बिना मोज़े जूते पहनते हैं तो संभल जाइए!

बिना मोज़े के जूता पहनने पर केवल पैरों से बदबू आने का ही ख़तरा नहीं रहता.

कॉलेज ऑफ पोडियाट्री के मुताबिक इस नए फैशन ट्रेंड से पुरूषों में फंगल इंफेक्शन का ख़तरा बढ़ गया है.

पैरों का इलाज़ करने वाले विषेशज्ञ एम्मा स्टीफन्सन का कहना है कि 18-25 साल के पुरूषों में बिना मोज़े और खराब फिटिंग के जूते पहनने की वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

रेड कारपेट पर मशहूर हस्तियां अक्सर नंगे पैर बिना मोज़े के जूते पहने दिखते है.

गायक सैम स्मिथ अकसर बिना मोज़े के जूते पहने फोटो में देखे जाते हैं.

फैशन पत्रिकाओं और कैटवॉक में मॉडल और ट्रेनर बिना मोज़े के जूते पहने मॉडलिंग करते दिखतें हैं.

टिन्नी टेम्पफा एक मशहूर मॉडल हैं जिन्होंने कई स्टाइल पुरस्कार जीता है, वो आमतौर पर लंदन फैशन वीक में सामने की पंक्ति में इसी स्टाइल में बैठी पाई जातीं हैं.

कई संगीतकार अकसर बिना मौज़े के जूते में देखे जा सकते हैं लेकिन क्या स्वास्थ्य पर इसके संभावित प्रभावों के बारे में आप जानते हैं?

एमा स्टीफन्सन ने बीबीसी न्यूज़बीट को बताया, "आम तौर पर एक दिन में पैर से 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है"

"बहुत ज्यादा नमी और गर्मी की वजह से किसी के पैर में एथलीट के पैर जैसे फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं."

एम्मा के मुताबिक पैर में ज्यादा पसीने का परिणाम बहुत बुरा हो सकता है.

एम्मा कहती हैं, " मैंने जो सबसे बुरी घटना देखी है, वह एक 19 साल के आदमी के साथ हुई, जो कार धोने का काम करता था. उसके पैर हमेशा पसीने से सने रहते थे."

यूएफसी चैम्पियन कॉनर मैकग्रेगॉर जैसे बड़े बॉक्सर को ये बताने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है कि उनके पैरों में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा है, जब वो काम पर नहीं होते है.

लेकिन इसके बावजूद आप नंगे पैर बिना मौज़े के जूते के साथ स्टाइल में कहीं जाना चाहते हैं तो इन तीनों बातों का ख्याल ज़रूर रखें.

सबकुछ नियंत्रण में हो. कोशिश करें कि कम से कम समय के लिए आप बिना मोज़े के जूते पहने.

जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटीपर्सिपरेंट स्प्रे करें.

और इसके बावजूद कहीं भी कभी भी आपके पैरों में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)