3 प्लेटफॉर्म, जहां मिलेगा सेक्शुएलिटी का ज्ञान

महिलाओं की सेक्शुएलिटी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, पैट्रीशिया लोवेरा सुलबरान
    • पदनाम, बीबीसी मुंडो के लिए

अमरीकी शोधकर्ता एमिली नागोस्की फ़ाइनल एग्ज़ाम के पेपर चेक कर रही थीं, तभी उन्होंने कुछ नोटिस किया और उनकी रुलाई फूट गई.

नागोस्की ने अपने कॉलेज छात्रों को अपने किस्म की सेक्शुएलिटी पर कुछ लिखने को कहा था.

वह बताती हैं, "मैंने सोचा था कि वे उस वैज्ञानिक शब्दावली में जवाब देंगे जो उन्हें सिखाई गई थीं."

लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. वह बताती हैं, "डेस्क पर बैठे बैठे मेरी आंखों में आंसू आ गए."

यही वो मौक़ा था जब नागोस्की ने तय किया कि वो इस किताब लिखेंगी. तभी 'कम ऐज़ यू आर' किताब वजूद में आई, जिसे 2015 में न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलिंग किताबों की सूची में शामिल किया गया.

'नैतिकता का पैमाना'

एमिली नागोस्की

इमेज स्रोत, EMILY NAGOSKI

अमरीका की इंडियाना यूनिवर्सिटी से 'ह्यूमन सेक्शुएलिटी' की पढ़ाई करने वाली नागोस्की कहती हैं कि महिलाओं की सेक्शुएलिटी पर समझ वैज्ञानिकता से ज़्यादा नैतिकता के पैमाने से बनाई गई है.

किताब में नागोस्की ने दर्जनों महिलाओं की सेक्शुएलिटी पर चिंताएं शामिल की हैं. साथ ही उन्होंने मसले की जटिलता को दर्शाने के लिए कई वैज्ञानिक प्रमाण और सिद्धांत भी पेश किए हैं.

नागोस्की अकेली नहीं हैं. उनकी तरह कई शोधकर्ताओं और मेडिकल विशेषज्ञों ने ऐसे जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म बनाए हैं, जो फैशन पत्रिकाओं में छपने वाली हस्तियों की सेक्स सलाह से बिल्कुल अलग है.

12 तरीके बताने वाली वेबसाइट

वेबसाइट OMGYES

इमेज स्रोत, OMGYES

वैज्ञानिक आधार वाले कुछ प्रोजेक्ट महिलाओं को सेक्शुअल आनंद के ज़रिये सशक्त महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं और सबसे अहम बात कि उन प्रोजेक्ट की भाषा अकादमिक नहीं है.

एक महिला कैमरे पर मुस्कुराती हुई हस्तमैथुन के ज़रिये ऑर्गैज़्म तक पहुंचने के अपने सबसे प्रभावी तरीक़े पर बात कर रही है. 'ओएमजीयस' वेबसाइट पर महिलाओं के लिए सेक्शुअल आनंद के ऐसे 12 तरीके हैं जिन्हें दो हज़ार से ज़्यादा महिलाओं से बात करने के बाद शोधकर्ताओं ने चिह्नित किया है.

एक और सीन में वह महिला अपनी तकनीक दर्शाती हुई नज़र आती है. यह वीडियो पॉर्न सीन जैसा नहीं, बल्कि ट्यूटोरियल जैसा ही लगता है.

ऐसे कई वीडियोज़ में अलग-अलग उम्र और नस्ल की महिलाएं हैं. ये सब वीडियोज़ ओएमजीयस वेब प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं जिसे लायडिया डैनिलर और रॉब पर्किन्स ने दिसंबर 2015 में लॉन्च किया था. लेकिन इस प्रोजेक्ट को असल पब्लिसिटी 2016 में मिली जब हैरी पॉटर फेम अभिनेत्री एमा वॉटसन ने इसकी सिफारिश की.

'हॉलीवुड फिल्मों जैसा नहीं'

लायडिया डैनिलर और रॉब पर्किन्स

इमेज स्रोत, OMG YES

इमेज कैप्शन, लायडिया डैनिलर और रॉब पर्किन्स

यह वेबसाइट बनाने के लिए लायडिया और रॉब ने हज़ार से ज़्यादा महिलाओं के गहन इंटरव्यू किए. फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियाना और किन्से इंस्टिट्यूट के सहयोग से एक अध्ययन विकसित किया.

कैलिफोर्निया में 20 लोगों के सहयोग से यह वेबसाइट चला रही केटी शेरविन बताती हैं कि सारे डेटा का अध्ययन करने के बाद उन्होंने बेहतर सेक्शुअल आनंद हासिल करने के 12 अहम तरीके चिह्नित किए.

वेबसाइट बनाने वालों की चिंता में यह भी था कि कि स्त्री पुरुषों के सेक्शुअल आनंद को सांस्कृतिक तौर पर किस तरह दर्शाया जाता है.

शेरविन कहती हैं, "हॉलीवुड फिल्मों में आप देखते हैं कि कोई संवाद नहीं होता, कोई निर्देश नहीं देता. जैसे कि महिला और पुरुष दोनों को पता हो कि कुछ मिनटों बाद एक साथ ऑर्गैज़्म तक कैसे पहुंचना है."

शेरविन और नागोस्की कई वैज्ञानिक अध्ययनों के हवाले से कहती हैं कि स्त्री और पुरुष की यौन प्रतिक्रियाएं बिल्कुल अलग अलग होती हैं. शेरविन बताती हैं कि ओएमजीयस वेबसाइट पर एक चैप्टर 'संकेतों' पर ही है जो पार्टनर से मौखिक फीडबैक के बारे में समझाता है.

'ऑर्गैज़्म के निर्देश'

MARIA FERNANDA PERAZA

इमेज स्रोत, MARIA FERNANDA PERAZA

इमेज कैप्शन, मारिया फर्नांडा परेज़ा

वेनेज़ुएला की डॉक्टर मारिया फर्नांडा परेज़ा बार्सिलोना में रहती हैं और उन्होंने औरतों और उनकी सेक्शुएलिटी के लिए एक वेब प्लेटफॉर्म बनाया है.

उन्होंने अपनी मरीज़ों को उनके शरीर के साथ असहज पाकर यह शुरुआत की. वह कहती हैं, "मेरे पास इलाज के लिए एक 60 वर्षीय महिला आई थी, जिसने कभी अपना यौनांग नहीं देखा था."

इसीलिए डेढ़ साल पहले उन्होंने एक वेबसाइट लॉन्च की 'गेटमाइन हेल्दी प्लेज़र'. इस वेबसाइट का कंटेंट स्पेनिश में है.

इस वेबसाइट पर ऑर्गैज़्म के निर्देश डाउनलोड किया जा सकता है, जिसे ख़ुद पेरेज़ा ने लिखा है. इसके अलावा सेक्शुएलिटी और मानसिक-शारीरिक सेहत पर कई लेख हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)