एनरैंसमवेयर: हैकर्स को फ़िरौती में रकम नहीं नंगी तस्वीरें चाहिए

इमेज स्रोत, ID-WORK / GETTY IMAGES
सायबर सुरक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी मालवेयर हंटर ने एनरैंसमवेयर वायरस का पता लगाया है. ये वायरस रैंसमवेयर की तरह काम करता है. हालांकि, रैंसमवेयर कंप्यूटर के बदले फ़िरौती की मांग करता है. वहीं, ये वायरस नंगी तस्वीरों की मांग करता है.
कैसे हमला करता है ये वायरस
शोधकर्ताओं के मुताबिक़, वायरस अटैक के बाद कंप्यूटर में एंट्री ब्लॉक हो जाती है.
ऐसे में जब आप कंप्यूटर खोलेंगे तो आपको हैकर्स का एक संदेश दिखाई देगा.
ये संदेश कहता है, "आपका कंप्यूटर लॉक किया गया है जिसे आप एक ख़ास कोड से खोल सकते हैं."
स्क्रीन पर जारी मैसेज़ में एक ईमेल एड्रेस भी शामिल है.

इमेज स्रोत, Twitter/malwrhunterteam
इसके साथ ही स्क्रीन पर ये लिखा आता है...
"हम तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन जब हम प्रतिक्रिया देंगे तो आपको अपनी 10 न्यूड तस्वीरें भेजनी होंगी. इसके बाद आपको ये साबित करना होगा कि ये आपकी ही तस्वीरें हैं. इसके बाद हम आपको अनलॉक कोड देंगे."
लेकिन एनरैंसमवेयर यहीं तक सीमित नहीं है. हैकर्स ने अपने मैसेज़ में ये भी लिखा है कि अनलॉक कोड देने के बाद वे आपकी न्यूड तस्वीरों को डीप वेब में बेच देंगे.
मालवेयर की जांच करने वाले वायरस टोटल और हायब्रिड एनालिसिस जैसे टूल्स ने एनरैंसमवेयर वायरस की फ़ाइल एनरैंसम.ईएक्सई को बेहद ख़तरनाक श्रेणी में रखा है.
सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ जॉन स्नो बताते हैं कि ये वायरस आपके कंप्यूटर की फ़ाइलों को लॉक नहीं करता है बल्कि कंप्यूटर में एंट्री को ही बंद कर देता है.
एक रूसी फर्म के मुताबिक़, इस समय ये वायरस विंडोज़ यूज़र्स को प्रभावित कर रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
स्नो बताते हैं कि इस समय न्यूड तस्वीरों को लेकर हैकरों के प्लान के बारे में सिर्फ़ कयास लगा सकते हैं लेकिन वे शायद इनसे अपने पीड़ितों को शर्मिंदा करेंगे और धन-उगाही करेंगे.
ब्लेकमेल के बाद क्या करें
स्नो के मुताबिक़, सायबर अटैक होने पर भी आपको हैकर को किसी तरह की फ़िरौती नहीं देनी चाहिए जिसमें आपकी निजी जानकारी और तस्वीरें भी शामिल हैं.
केस्पार्की कंपनी की वेबसाइट बताती है कि फ़िरौती देने के बाद भी इसकी कोई गारंटी नहीं होती है कि आपको आपका सिस्टम वापस मिल जाएगा.

इमेज स्रोत, OIVIND HOVLAND / GETTY IMAGES
सायबर अटैक से कैसे बचें
विशेषज्ञों के मुताबिक़, अटैक के बाद आपको अपने सिस्टम को कंट्रोल + ऑल्ट + शिफ़्ट + एफ़ 4 कमांड को लगातार इस्तेमाल करके अनलॉक करना चाहिए.
इसके साथ ही अपने आईपी एड्रेस को छुपा कर रखें और किसी भी अंजान लिंक या बटन पर क्लिक ना करें.
अगर आपका कंप्यूटर वायरस से प्रभावित है तो इसे नेटवर्क से हटाकर बंद करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













