अगर आप आलसी हैं तो ये चीज़ें आपके काम की

पहनने वाली कुर्सी

इमेज स्रोत, Noonee

पहले हम फ़िल्म देखते समय अक्सर आराम करते थे. अब फिल्में देखने के लिए पसीना बहाना होगा.

आयरलैंड में इंजीनियरिंग के छात्र रोनन ब्रेने ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसमें पिक्चर देखने के लिए पसीना बहाना होंगा.

Roboro/You Tube

इमेज स्रोत, Roboro/You Tube

इस डिवाइस पर फ़िल्में या टीवी सीरियल तभी चलेंगी जब आप एक्सरसाइज बाइक पर तय रफ्तार में साइकलिंग करेंगे.

अगर आपके द्वारा तय की रफ्तार कम होती है तो वीडियो रुक जाएगा.

कुछ लोग इस आविष्कार को अच्छा मान रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि पिक्चर देखने के लिए इतनी मशक्कत ठीक नहीं है.

सौभाग्य से कुछ ऐसे डिवाइस हैं जो उन लोगों के लिए बनाए गए है जो आलसी प्रवृत्ति के होते हैं.

ये हैं वो आठ चीजें जो खासतौर पर आलसियों को गिफ्ट की जा सकती है

पैर झूला

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

इसे आप ऑफिस टेबल में लगा सकते हैं. आठ घंटे काम करते-करते आप अगर थक जाएं तो इससे आप अपने पैरों को आराम दे सकते हैं. अपनी कुर्सी पर लेट भी सकते हैं. है न?

खुद हिलने वाला मग

ये मग उन लोगों के लिए है जो अपनी कलाइयों को थकाना नहीं चाहते हैं. एक चाय को घोलने के लिए इतनी मेहनत क्यों? यह मग आपकी ऊर्जा को बचाएगा.

झपकी वाला तकिया

झपकी बाला तकिया

इमेज स्रोत, Hoodie Pillow Brands

ये ताकिया विशेष तौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें झपकी लेने की आदत है. झपकी आने पर इसे आसानी से सर पर ओढ़ सकते हैं और सो सकते हैं.

सोने वाली चादर

छोड़िए Instagram पोस्ट, 2
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त, 2

अगर झपकी वाले तकिये से काम नहीं चल पा रहा है तो यह सोने वाली चादर आपके लिए है. इसे आप कहीं भी ओढ़कर कहीं भी सो सकते हैं. आसपास क्या हो रहा है पता भी नहीं चलेगा.

हेयर ड्रायर स्टैंड

हेयर ड्रायर स्टैंड

इमेज स्रोत, YouTube

बाल संवारने में ज़्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो यह हेयर ड्रायर स्टैंड आपके लिए है. ड्रायर को पकड़े-पकड़े आपके हाथ थकेंगे नहीं. इसकी घुमावदार गर्दन आपके काम को और आसान कर देगी.

घुमने वाला आइसक्रीम कोन

अगर आपको आइसक्रीम का कोन घुमा-घुमाकर खाने से चिढ़ होती है तो यह घूमने वाला आइसक्रीम कोन आपके लिए है. इसे जीभ से लगाने पर यह घूमता है और आप आसानी से आइसक्रीम का आनंद उठा ले सकते हैं.

पहनने वाली कुर्सी

पहनने वाली कुर्सी

इमेज स्रोत, Noonee/YouTube

इस कुर्सी को पहनकर आप कहीं भी आराम फरमा सकते हैं. यह कुर्सी काफी सफल रही है. इसके चलते संस्थानों में कर्मियों की छुट्टी लेने वाले लोगों की संख्या घटी है.

बच्चे वाली झाड़ू

बच्चे वाला झाड़ू

इमेज स्रोत, Betterthanpants.com

इसे मज़ाक के तौर पर शुरू किया गया था, लेकिन यह अब प्रचलन में है. इसे अपने बच्चे को पहना देते हैं तो झाड़ू लगाने की क्या जरूरत.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)