You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सेक्स और लिंग के आकार का सच
छोटे गुप्तांगों के लेकर हमारे समाज में अपमानजनक टिप्पणी आम बात है. टेलीविज़न धारावाहिक 'लव आइलैंड' में महिलाओं को आम डर होता होता है कि उनके पार्टनर का लिंग छोटा न हो. 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' में भी छोटे लिंग को लेकर ताना कसा गया है.
उधर राजनीति में राष्ट्रपति ट्रंप के छोटे हाथों का मज़ाक अक्सर उड़ाया जाता है.
लोग सोचते हैं कि शरीर के अंगों को लेकर मज़ाक उड़ाने की समस्या से पीड़ित केवल महिलाएं ही हैं, लेकिन यह सच नहीं है. पुरुष भी इस मामले में समान रूप से पीड़ित हैं. संदेश साफ़ है- छोटा लिंग किसी की चाहत नहीं है. एंट स्मिथ 'द स्मॉल पेनिस बाइबल' के लेखक हैं.
आकार का सच
उत्तेजना के बाद एंट का लिंग चार इंच का होता है और सामान्य स्थिति में इसकी लंबाई एक से दो इंच होती है. हालांकि यह माइक्रोपेनिस नहीं है (माइक्रोपेनिस की लंबाई उत्तेजना की अवस्था में सामान्य तौर पर 2.8 इंच होती है) लेकिन विश्व स्तर पर लिंग की औसत लंबाई 5.16 इंच होती है. इस वजह से एंट को युवावस्था से ही अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा.
एंट लिंग के छोटे आकार से हमेशा डरे रहते थे. एंट ने 18 साल की उम्र में अपने एक दोस्त के साथ खेल में कुश्ती की थी. उन्हें दोस्त ने ग़लत तरीक़े से पकड़ लिया. इसके बाद उनके दोस्त ने कहा- ओह यहां तो कुछ है ही नहीं. एंट के दिमाग़ में यह बात बैठ गई थी. एंट के लिए किशोरावस्था में ये शर्मिंदगी बनी रही. उन्होंने कहा, ''मुझे लड़कियों से बात करने में काफ़ी मुश्किल होती थी. ऐसा लगता रहा कि किसी के सामने निर्वस्त्र होना मेरे लिए कितना मुश्किल है.''
इंटरनेट सर्वे के मुताबिक 45 फ़ीसदी पुरुष अपने लिंग के आकार से संतुष्ट नहीं है जबकि यूगोव पोल का कहना है कि 18 से 24 की उम्र के 42 फ़ीसदी ब्रिटिश पुरुष और बड़े लिंग की चाहत रखते हैं.
बड़े लिंग की चाहत को बाज़ार अपने तरीक़े भुना रहा है. ऐसी दवाइयां बेची जा रही हैं जिनका सच से कोई वास्ता नहीं है. लोग लिंग का आकार बढ़ाने के लिए इंजेक्शन भी लगवाते हैं.
जो ऐसा कर रहे हैं उनके लिंग में विकृति आने की आशंका प्रबल होती है. लिंग का आकार बढ़ाने के लिए लोग सर्जरी भी करवा रहे हैं. इस तरह की सर्जरी में लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. लिंग को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं.
कई लोगों की चिंता
एंट की किताब के मुताबिक 68 फ़ीसदी पुरुषों के लिंग का आकार उत्तेजना के बाद 4.5 से 6 इंच के बीच होता है. 16 फ़ीसदी पुरुषों के लिंग का आकार 4.5 इंच होता है. इसका मतलब यह हुआ कि बड़ी संख्या में लोग अपने लिंग के आकार से चिंतित हो सकते हैं क्योंकि यह आकार औसत से भी छोटा है.
एंट के मुताबिक लिंग के आकार को लेकर चिंतित होने की एक वजह पोर्न है. पुरुष और महिला जो पोर्न में देखते हैं वैसी चाहत पाल लेते हैं. कई रिसर्च बताते हैं कि लिंग के आकार को लेकर महिलाओ से ज़्यादा पुरुष चिंतित रहते हैं.
मेन एंड मैस्क्युलिनटी जर्नल के मुताबिक 85 फ़ीसदी महिलाएं रिलेशनशिप में लिंग के आकार को लेकर संतुष्ट रहती हैं. एंट की पत्नी ने ही उनको लिंग के आकार की आशंका से उबरने में मदद की.
एंट की पत्नी जब उनसे कहती थीं कि वो उनसे संतुष्ट हैं तो उन्हें भरोसा नहीं होता था. एंट का कहना है कि आकार से जुड़े सवाल आप ख़ुद से पूछेंगे तो यह आपके हक़ में नहीं होगा. एंट ने लिंग के छोटे आकार को लेकर कविता भी लिखी. एंट की इस कविता को काफ़ी तवज्जो मिली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)