100 करोड़ हाथियों के बराबर प्लास्टिक कचरा

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, जोनाथन एमॉस
- पदनाम, विज्ञान संवाददाता
अमरीकी वैज्ञानिकों ने अब तक बनाए गए प्लास्टिक की कुल मात्रा 8.3 अरब टन बताई है.
यह ऐसा मटीरियल है जो बीते 65 सालों में बड़ी तेजी से बनाया गया. यह आंकड़ा करीब 100 करोड़ हाथियों के वजन के बराबर है.
गौर करने वाली बात ये है कि प्लास्टिक को कचरे के तौर पर फेंकने से पहले उसका इस्तेमाल बेहद कम समय के लिए ही किया जाता है.
कुल प्लास्टिक उत्पादन का 70 फीसदी से ज्यादा कचरे के रूप में है, जो अधिकतर ज़मीनों में भरा जा रहा है या नालों में बहाया जा रहा है. इससे वातावरण को भी बहुत नुकसान हो रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
डॉक्टर रोलैंड गेयेर ने बीबीसी न्यूज़ को बताया, "हम बहुत तेजी से 'प्लास्टिक प्लानेट' बनने की ओर अग्रसर हैं. अगर हम उस तरह की दुनिया में रहना चाहते हैं तो हमें चीजों के इस्तेमाल को लेकर सोचना होगा. खासकर प्लास्टिक."
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के इकोलॉजिस्ट सैंटा बारबरा और उनके साथियों ने इस संबंध में एक पेपर लिखा है. इसमें उन्होंने अब तक बने कुल प्लास्टिक और उसके इस्तेमाल के साथ ही उसके प्रभावों का भी अध्ययन किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












