प्रेगनेंसी के दौरान महिला गर्भवती हुई, 100 साल में छठा मामला

सुपरफ़ोएटेशन

इमेज स्रोत, Getty Images

इसकी मानवजाति के इतिहास की दुलर्भ घटनाओं में गिनती होगी. आप समझ सकते हैं कि बीते 100 सालों में ये छठी घटना है.

एक ब्रितानी महिला ने बताया है कि उसे जुड़वा बच्चा होने वाला था तभी वो फिर से गर्भवती हो गईं और उन्होंने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया.

जब कोई महिला गर्भवती होने के दो हफ्ते या एक महीने के भीतर फिर से गर्भवती हो जाती है तो विज्ञान की भाषा में इसे 'सुपरफ़ोएटेशन' कहते हैं.

प्रोफ़ेसर साइमन फ़िशेल प्रजजन मामलों के जानकार हैं. वे कहते हैं, "अमूमन ये होता नहीं है. लेकिन ऐसा हुआ. पहला मामला 1865 में दर्ज किया गया था."

हालांकि जरूरी नहीं है कि इसका नतीजा हमेशा अच्छा ही हो.

सुपरफ़ोएटेशन

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रोफेसर साइमन कहते हैं, "ऐसे मामले हुए हैं जब भ्रूण गर्भ में ही खत्म हो गया हो और वक्त से पहले डिलवरी करानी पड़ी हो."

हालांकि मानवों में इस तरह के चमत्कार की घटनाएं कभी-कभार होती हैं.

प्रोफेसर फ़िशेल कहते हैं, "कुछ वक्त पहले रोम में एक ऐसा मामला हुआ था जब तीन से चार महीने के अंतराल पर एक महिला प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती हो गई थी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)