You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
स्पेस एक्स ने किया सफल रॉकेट प्रक्षेपण
अमरीका की निजी रॉकेट कंपनी स्पेस एक्स ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए एक कार्गो शिप ले जाने वाले रॉकेट को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया है.
अमरीका के फ़्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर में शनिवार को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये प्रक्षेपण टालना पड़ा था.
रॉकेट के प्रक्षेपण के चश्मदीदों का कहना है कि लॉन्च के बाद कुछ ही मिनट तक रॉकेट दिखता रहा और फिर बादलों में गुम हो गया.
बताया जा रहा है कि टेक ऑफ़ के नौ मिनट बाद रॉकेट धरती पर लौट आया.
कंपनी की रणनीति के मुताबिक रॉकेट को समुद्र में नष्ट करने की बजाए वापस धरती पर इसलिए लाया जाता है ताकि उनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सके और प्रक्षेपण की लागत को कम किया जा सके.
रॉकेट के धरती पर लौटने के कुछ ही मिनटों बाद स्पेस एक्स ड्रैगन आपूर्ति वाहक कक्षा में स्थापित हो गया.
ड्रैगन अब तरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की ओर बढ़ रहा है और बुधवार तक इसके वहां पहुंचने की उम्मीद है.
पिछले महीने स्पेस एक्स ने कैलिफ़ोर्निया तट पर स्थित वैनडेनबर्ग एयर फ़ोर्स बेस से फ़ाल्कन 9 रॉकेट का दोबारा प्रक्षेपण शुरू किया.
पिछले सिंतबर में लांच के दौरान एक रॉकेट विस्फ़ोट के साथ फट गया था.
स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों को सेवा देने की दौड़ में आगे रहना चाहते हैं.
स्पेस एक्स कंपनी की सेवा लेने वाले ग्राहकों की लंबी क़तार है जिसमें अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा, अमरीकी सेना और अन्य कई व्यावसायिक संस्थान शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)