You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रेन की जानकारी, टिकट के लिए कौन सा ऐप चुनें?
भारतीय रेल के टिकट बुकिंग की वेबसाइट का सोशल मीडिया पर बहुत मज़ाक उड़ाया जाता है. कई बार इस वेबसाइट पर टिकट बुक करना बहुत मुश्किल होता है और इसलिए ट्विटर पर उसे काफी छींटाकशी का सामना करना पड़ता है.
एक बार तो किसी ने ट्विटर पर ये भी कह दिया कि अगर एक सरकारी विभाग रिजर्वेशन के खिलाफ है तो वो है आईआरसीटीसी! इसके बाद भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट देश की सबसे बड़ी इ कॉमर्स वेबसाइट में से एक है.
हर दिन डेढ़ करोड़ लोग से भी ज़्यादा भारतीय रेल से सफर करते हैं. और चूंकि हर दिन लाखों लोगों को टिकट बुक करने की ज़रुरत पड़ती है इसलिए इसके दर्जनों ऐप गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएंगे. आइये इनमें से ऐसे ऐप के बारे में बताते हैं जिनके फीचर लोगों में पसंद किये जाते हैं.
आईआरसीटीसी के ऐप को लोगों ने काफी पसंद किया है और इसे 50 लाख बार से ज़्यादा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है. इस ऐप पर जानकारी तो मिल जायेगी लेकिन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही जाना होगा.
रेल यात्री भी एक ऐप है जो लोगों में पसंद किया जाता है. सभी तरह के ट्रेन - लोकल, एक्सप्रेस और मेट्रो - के बारे में इस ऐप पर जानकारी मिल जाती है.
किसी भी ट्रेन की टिकट बुक करने के पहले उसके कन्फर्म होने की उम्मीद के बारे में भी इस ऐप पर जानकारी मिल सकती है. इससे आप ये तय कर सकते हैं कि टिकट बुक करना चाहिये या नहीं. ट्रेनों के आवाजाही पर नज़र रख कर जीपीएस के हिसाब से उसके पहुंचने के टाइम के बारे में ऐप बताता है.
जो लोग अक्सर रेल से यात्रा करते हैं उन्हें इंडियन रेल गाइड पर भी नज़र रखनी चाहिए. देश भर के ट्रेन के आने जाने और टिकट की कीमतों जैसी जानकारी के जैसी सभी ज़रूरी जानकारी इस ऐप पर मिल जाती है. अगर टिकट कन्फर्म नहीं है और उसमे बदलाव होता है तो उसकी जानकारी आपको खुद ही मिल जायेगी.
अगर सिर्फ एसएमएस भेज कर ट्रेन बुक करने की आसानी चाहते हैं तो इंडियन रेल एसएमएस बुकिंग नाम के ऐप को एक बार टेस्ट कर सकते हैं. ट्रेन की सभी जानकारी के अलावा टिकट बुकिंग बहुत आसान हो सकता है. लेकिन लोगों के बीच ये बहुत पसंद नहीं किया जाता
वेयर इस माई ट्रेन , इंडियन रेलवे लाइव ट्रेन स्टेटस, यात्रा , मेक माई ट्रिप जैसे ऐप को भी आप ट्रेन की टिकट के लिए आजमा सकते हैं.
भारतीय रेल के इस ऐप पर सभी जानकारी आपको हिंदी में भी मिल जायेगी. रेल से जुड़ी सभी जानकारी देश में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा में इस ऐप पर आप देख सकते हैं.