पाक : बारूदी सुरंग की चपेट में आ कर 12 शिया मरे

पाकिस्तान में अधिकारियों के अनुसार के खैबर पख्तूनख्वा के ज़िले कोहाट में एक यात्री गाड़ी के बारूदी सुरंग से टकराने के कारण बारह यात्री मारे गए और गाड़ी का चालक घायल हो गया है.

अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों का संबंध इस्लाम के शिया पंथ है.

कोहाट में एक पुलिस अधिकारी अरशद खान ने बीबीसी को बताया कि बुधवार की सुबह यह बस औरकज़ई एजेंसी से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट की ओर आ रही थी.