अफगान सैनिक को मिली मौत की सज़ा

एक अफगानी सैनिक अब्दुल सबूर को पांच फ्रांसीसी सैनिकों और कई अन्य को घायल करने के लिए मौत की सज़ा सुनाई गई है.

अब्दुल सबूर ने जनवरी महीने में फ्रांसीसी सैनिकों पर 100 से ज्यादा गोलियां चलाई थी.

माना जा रहा है कि वो मौत की सज़ा के खिलाफ़ अपील करेंगे.

अब्दुल सबूर का मानसिक बीमारी का इतिहास है और अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सेना में भर्ती के लिए नकली अर्जी और घूस दी थी.

अंतरराष्ट्रीय सेना का कहना है कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को कड़ा बना दिया है और बायोमेट्रिक टेस्ट की भी शुरुवात कर दी है.